कोटा: दोपहर 3 और नए कोरोना संक्रमित मिले, आज अब तक 11
- Rajesh Jain
- Jul 7, 2020
- 1 min read

कोटा 7 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है । मंगलवार दोपहर कोटा में तीन और कोरोना पॉज़िटिव के मरीज मिले है ।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर में आई रिपोर्ट में तीन ओर नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं । आकाशवाणी से 36 वर्षीय महिला, नम्रता आवास से 30 वर्षीय महिला व 27 वर्षीय पुरुष जिसने एमबीएस चिकित्सालय में ही सैंपल दिया था जो कोरोना पॉजिटिव निकला है । कोटा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 753 पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व मंगलवार को सुबह कोटा में 8 कोरोना संक्रमित मिले थे । शहर के इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर दो से 10 एवं 15 वर्षीय किशोरी व 42 वर्षीय महिला एवं 47 वर्षीय पुरुष, छावनी से 40 वर्षीय पुरुष व 47 वर्षीय महिला, सकतपुरा से 55 वर्षीय महिला, महावीर नगर द्वितीय से 67 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी ।
उधर आज अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए । कोटा ज़िले के 613 मरीज अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज चुके है ।
3 more declared positive
30 yr female from Namrata awas
36 yr female from Akashwani
27 yr male sampled from MBS hospital
Total 753























































































Comments