top of page

कोटा में बुधवार सुबह कोरोना के 12 नए मामले आए, दो की मौत


ree

कोटा 8 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । बुधवार सुबह कोटा में 12 और नए कोरोना पॉज़िटिव के मरीज मिले है । चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छावनी से 50 वर्षीय पुरुष 40 वर्षीय महिला एवं 10 वर्षीय किशोरी, कुन्हाड़ी से 21 वर्षीय पुरुष एवं 2 एवं 5 वर्षीय बालिका, डड़वाड़ा से 50 वर्षीय पुरुष, श्रीपुरा से 27 वर्षीय महिला, बजरंग कॉलोनी से 24 वर्षीय पुरुष एवं तलवंडी से 28 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

इसके अलावा कोटा में आज दो कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई है । किशोरपुरा मस्जिद के 72 वर्षीय पुरुष की 7 जुलाई को दोपहर 3:15 पर मौत हो गई वह हाइपरटेंशन एवं स्ट्रोक के मरीज थे । इसके अलावा बसंत विहार की 65 वर्षीय महिला की 7 जुलाई शाम को मौत हो गई । वह 7 जुलाई को ही अस्पताल में भर्ती हुई थी । वह हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज की मरीज थी । इन दोनों की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है ।

कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 765 पहुंच गया है । कोटा में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 26 हो गया है ।


12 New cases found positive


Chaavni-

50 yr males

10,40 females


Kunhari-

5, 21 yr male

2 yr female


50 yr male from Dadwara


27 yr female from Shripura


24 yr male from Bajrang colony


28 yr male from Talwandi


72 yr male from kishorepura Masjid admitted on 7 July expired on 7 th July 3.15 pm reported positive he also had Hypertension and old Stroke


65 yr female from Basant vihar admitted on7 th July expired on 7th July expired at 6.00 pm. She also had Hypertension and Diabetes


Total 765

Total deaths 26


कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (मंगलवार तक)


#कोटा में मंगलवार तक 63792 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें कुल मरीज 753 आ चुके थे, इनमें 16 प्रवासी मजदूर शामिल है। मंगलवार रात तक 612 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 610 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 117 है । कोटा में 24 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.1 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 81.3 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में मंगलवार को 1133 सैंपल लिए गए ।


#बूंदी जिले में मंगलवार तक 5365 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 16 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में मंगलवार रात तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 2 है । बूंदी की रिकवरी दर 87.5 प्रतिशत है । बूंदी में मंगलवार को 100 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में मंगलवार तक 5976 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 71 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में मंगलवार रात तक 60 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 59 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 7 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.63 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 84.5 प्रतिशत है । बारां में मंगलवार को 212 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में मंगलवार तक 26875 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 378 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 18 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में मंगलवार रात तक 372 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 6 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत है । झालावाड़ में मंगलवार को 398 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार तक 7857 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 116 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में मंगलवार रात तक 84 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 25 है एवं 7 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.0 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 72.4 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में मंगलवार को 32 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में मंगलवार तक 13308 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 209 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 18 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में मंगलवार रात तक 199 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 9 है एवं 1 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.47 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 95.2 प्रतिशत है । टोंक में मंगलवार को 266 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page