गुरुवार सुबह कोटा से 2 एवं बारां में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले, कोटा में एक की मौत
- Rajesh Jain
- Jul 9, 2020
- 3 min read

कोटा 9 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । गुरुवार सुबह कोटा में 2, बारां में 3 नए कोरोना पॉज़िटिव के मरीज मिले है । कोटा में बुधवार एक और कोरोना पॉजिटिव वृद्धा की मौत हो गई ।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आकाशवाणी से एक 28 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला एवं एक हाइपरटेंशन व हार्ट की बीमारी से ग्रसित नयागांव पुलिस लाइन की 70 वर्षीय वृद्धा बुधवार 8 जुलाई को चिकित्सालय में भर्ती हुई थी । मात्र 2 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई । उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 769 पहुंच गया है । कोरोना वायरस से कोटा में अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
#गौरतलब है कि बुधवार 8 जुलाई देर रात को जयपुर जांच में कोटा निवासी 2 जने जिसमें छावनी निवासी 23 साल की महिला व सुल्तानपुर निवासी 54 साल के कोरोना संक्रमित मिले थे । कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 767 पहुंच गया था ।
बारां जिले के छीपाबड़ौद से गुरुवार सुबह दो कोरोना पॉजिटिव, दोनों ही 30 वर्षीय पुरुष एवं कस्बा थाना से एक 30 वर्षीय महिला के नए मामले आए हैं ।
2 patients reported positive
28 male from Akashwani
70 yr female from Nayagav police lines admitted on 8th July expired within 2 hrs of admission
She had Hypertension, Heart diseases and Respiratory failure
Total 769
Total deaths 27
Baran positives- Three
30, 30 yr males from Chhipabarod
30 yr female from Kasbathana
कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (बुधवार तक)
#कोटा में बुधवार तक 65035 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें कुल मरीज 767 आ चुके थे, इनमें 17 प्रवासी मजदूर शामिल है। बुधवार रात तक 618 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 617 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 123 है । कोटा में 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.38 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 80.57 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में बुधवार को 1243 सैंपल लिए गए ।
#बूंदी जिले में बुधवार तक 5483 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 16 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में बुधवार रात तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 2 है । बूंदी की रिकवरी दर 87.5 प्रतिशत है । बूंदी में बुधवार को 118 सैंपल लिए गए ।
#बारां जिले में बुधवार तक 6385 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 71 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में बुधवार रात तक 60 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 7 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.63 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 84.5 प्रतिशत है । बारां में बुधवार को 409 सैंपल लिए गए ।
#झालावाड़ जिले में बुधवार तक 27395 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 379 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 18 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में बुधवार रात तक 375 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.94 प्रतिशत है । झालावाड़ में बुधवार को 520 सैंपल लिए गए ।
#सवाई माधोपुर जिले में बुधवार तक 8107 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 118 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में बुधवार रात तक 93 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 17 है एवं 8 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.77 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 78.9 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में बुधवार को 250 सैंपल लिए गए ।
#टोंक जिले में बुधवार तक 13489 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 211 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 18 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में बुधवार रात तक 199 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 11 है एवं 1 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.47 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 94.3 प्रतिशत है । टोंक में बुधवार को 181 सैंपल लिए गए ।
#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार























































































Comments