कोटा: छावनी से फिर 2 पॉजिटिव,आज अब तक 18 आए
- Rajesh Jain
- May 27, 2020
- 2 min read

कोटा 27 मई । कोटा के लिए एक बार फिर अच्छी खबर नहीं है । कोटा का हॉटस्पॉट बना छावनी में बुधवार दोपहर जारी बुलेटिन मैं कोरोना पॉजिटिव के दो और केस छावनी से आए हैं । आज बुधवार को अब तक छावनी क्षेत्र से ही 18 संक्रमित मिल गए हैं । इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 414 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं.
इससे पूर्व आज सुबह कोटा में कोरोना के एक साथ 16 मामले सामने आए हैं. यह सभी मामले छावनी इलाके के थे. जिनमें से 11 नगर निगम कॉलोनी और 5 छावनी मेन रोड के हैं.
बता दें, कि आज प्रातः आए 16 पॉजिटिव मरीजों में नगर निगम कॉलोनी में गैस वेल्डिंग का कार्य करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. इनके ही किराएदार परिवार के तीन लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें नशा मुक्ति केंद्र में काम करने वाले 20 वर्षीय युवक उसकी 35 वर्षीय मां और 21 वर्षीय बहन भी संक्रमित है.नशा मुक्ति में काम करने वाला युवक आकाशवाणी, नयागांव, डकनिया और आरकेपुरम में संचालित केंद्रों पर जा रहा था. इनके मकान में रहने वाले सभी लोगों ने कोरोना की जांच करवाई थी, लेकिन 4 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं. इसी तरह से 60 वर्षीय महिला, उसके 30 वर्षीय पुत्र और 24 वर्षीय पुत्री भी संक्रमित है.
चाची-भतीजा भी हुआ संक्रमित: नगर निगम कॉलोनी छावनी इलाके में ही 29 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव आया है. दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है. कार बाजार में काम करने वाले 42 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है. वहीं, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव आई है. लोकल केबल टेक्नीशियन भी आया चपेट मेंइसी तरह से छावनी मेन रोड पर रहने वाला और लोकल केबल के कार्यालय में बतौर टेक्नीशियन तैनात 49 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया. साथ ही पेंटिंग के कार्य से जुड़े हुए 44 वर्षीय भाई और 40 वर्षीय उनकी बहन पॉजिटिव आई है.























































































Comments