top of page

कोटा में शुक्रवार को मिले 6 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा 775 पहुंचा


कोटा 10 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । शुक्रवार सुबह कोटा में 6 कोरोना पॉज़िटिव के मरीज मिले है । चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बालाकुंड से चार जिसमें 25, 30, 42, वर्षीय पुरुष एवं 50 वर्षीय महिला, अटवाल नगर से 30 वर्षीय पुरुष एवं कुन्हाड़ी से 52 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है ।

कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 775 पहुंच गया है । कोरोना वायरस से कोटा में अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


6 new patients reported positive


Balakund-

25, 30, 42 yr males

50 yr female


30 yr male from Atwal Nagar


52 yr male from Kunhari


Total 775


कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा. , टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (गुरुवार तक)


#कोटा में गुरुवार तक 66516 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें कुल मरीज 769 आ चुके थे, इनमें 17 प्रवासी मजदूर शामिल है। गुरुवार रात तक 618 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 617 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 125 है । कोटा में 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.38 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 80.36 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में गुरुवार को 1481 सैंपल लिए गए ।


#बूंदी जिले में गुरुवार तक 5557 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 16 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में गुरुवार रात तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 2 है । बूंदी की रिकवरी दर 87.5 प्रतिशत है । बूंदी में गुरुवार को 74 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में गुरुवार तक 6745 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 74 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में गुरुवार रात तक 62 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 8 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.4 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 83.78 प्रतिशत है । बारां में गुरुवार को 360 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में गुरुवार तक 27901 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 379 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 18 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में गुरुवार रात तक 375 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.94 प्रतिशत है । झालावाड़ में गुरुवार को 506 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में गुरुवार तक 8282 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 118 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में गुरुवार रात तक 93 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 17 है एवं 8 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.77 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 78.9 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में गुरुवार को 175 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में गुरुवार तक 13587 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 212 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में गुरुवार रात तक 199 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 12 है एवं 1 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.47 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 93.86 प्रतिशत है । टोंक में गुरुवार को 98 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

תגובות


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page