कोटा में शनिवार रात कोरोना के 5 नए मामले मिले
- Rajesh Jain
- Jul 11, 2020
- 1 min read

कोटा 11 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । शनिवार सुबह जहां कोटा में कुछ राहत मिली थी, केवल एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिला था । वहीं रात में 5 कोरोना संक्रमित के नए मामले मिले । चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छावनी से 55 वर्षीय महिला एवं 33 वर्षीय पुरुष, अमृत कैलाश कॉलोनी से 35 वर्षीय महिला एवं 13 वर्षीय किशोर, वहीं थेगडा सागी सागर से 51 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है ।
कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 782 पहुंच गया है । कोरोना वायरस से कोटा में अब तक 26 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
5 New cases found positive-
51 yr male from Sagi sagar Thegda
33 yr male, 55 yr female from Chaavni
13 male, 35 yr female from Amrit Kalash colony
Total 782
コメント