top of page

रविवार सुबह कोटा से 9 व बूंदी से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले


कोटा 12 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । रविवार सुबह चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले है । इसके अलावा बूंदी से भी 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।


रविवार सुबह कोटा में शहर के सभी इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । जिसमें महावीर नगर प्रथम निवासी 35 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर द्वितीय से 21 वर्षीय युवती, तलवंडी से 47 वर्षीय पुरुष, कुलीपाड़ा श्रीपुरा से 32 वर्षीय पुरुष, आर्मी कैंट से 31 वर्षीय पुरुष, कंसुआ बाजार मस्जिद के पास 25 वर्षीय पुरुष, कंसुआ से 38 वर्षीय महिला, शिवपुरा से 48 वर्षीय महिला एवं नया नोहरा से 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है ।


कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 791 पहुंच गया है । कोरोना वायरस से कोटा में अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


#बूंदी से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । चारों ही क्रमशः 23 वर्षीय, 35 वर्षीय, 35 वर्षीय, व 36 वर्षीय पुरुष है ।



9 New cases found positive-


35 yr male from Mahavir Nagar 1


48 yr female from Shivpura


23 yr male from Naya nohra


38 yr female from Kansua


21 yr female from Mahavir Nagar 2


25 yr male from Kanshawa bazar Majeed ke pas


31 yr male from Army cantt


47 yr male from Talwandi


32 yr male from Kolipada Shripura


Total 791



Bundi positives-


22 yr male from Nagdi bazar


35 yr male from Chota bazar


36 yr male from Vikas nagar


35 yr male from Malanmasi balaji ke peeche


कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (शनिवार तक)


  • कोटा की रिकवरी दर में बढ़ोतरी


#कोटा में शनिवार तक 69257 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 777 आ चुके थे, इनमें 17 प्रवासी मजदूर शामिल है। शनिवार रात तक 701 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 695 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 49 है । कोटा में 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.47 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 90.21 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में शनिवार को 1369 सैंपल लिए गए ।

#Note: कोटा में शनिवार रात 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे वो इस रिपोर्ट में शामिल नहीं है ।


#बूंदी जिले में शनिवार तक 5647 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 18 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में शनिवार रात तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है । बूंदी की रिकवरी दर 77.7 प्रतिशत है । बूंदी में शनिवार को 48 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में शनिवार तक 7350 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 76 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में शनिवार रात तक 62 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 10 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.2 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 81.57 प्रतिशत है । बारां में शनिवार को 292 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में शनिवार तक 31573 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 380 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 21 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में शनिवार रात तक 378 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 2 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 99.47 प्रतिशत है । झालावाड़ में शनिवार को 582 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में शनिवार तक 8663 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 129 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में शनिवार रात तक 98 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 22 है एवं 9 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.9 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 75.96 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में शनिवार को 140 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में शनिवार तक 13886 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 214 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में शनिवार रात तक 203 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 10 है एवं 1 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.46 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 94.85 प्रतिशत है । टोंक में शनिवार को 181 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page