कोटा में Black Sunday, दो और पॉज़िटिव मिले, आज अब तक 22
- Rajesh Jain
- Jul 12, 2020
- 1 min read

कोटा 12 जुलाई । कोटा में दोपहर को आई चिकित्सा विभाग की लगातार दूसरी रिपोर्ट में 2 और कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं । कोटा में अब तक रविवार का कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 22 पहुंच गया है । कुल आंकड़ा 804 पहुंच चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार किशोरपुरा थाना क्षेत्र से 29 वर्षीय पुरुष एवं अमृत विहार से 31 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला ।
इससे पूर्व कुछ देर पहले ही आई दोपहर की पहली रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव पाए गए थे, जो सारे बालकुंड से थे ।
बालाकुंड से 25,27,32 एवं 35 वर्षीय युवक और 55 वर्षीय वृद्ध पॉज़िटिव पाए गए है एवं 25 एवं 29 वर्षीय युवती,51,55 एवं 61 वर्षीय वृद्धा पॉजिटिव पाए गए हैं । इससे पूर्व कोटा में सुबह 9 ओर पॉज़िटिव मिले थे ।
2 patients reported positive
29 yr male from Kishorpura thana
31 yr male from Amrut Vihar
Total 804
Comentários