top of page

कोटा में सोमवार सुबह 9 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत


कोटा 13 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है । इसमें मंडाना निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई । रिपोर्ट के अनुसार शहर के खाई रोड नयापुरा से क्रमशः 32, 54 एवं 63 वर्षीय पुरुष, बकरा मंडी से 49 वर्षीय पुरुष, सेहत पूरा से 28 वर्षीय महिला, अनंतपुरा बॉम्बे योजना से 30 वर्षीय पुरुष, वल्लभनगर अशोका कॉलोनी से 11 वर्षीय किशोरी एवं खेतोली पीपलाद निवासी 69 वर्षीय पुरुष जयपुर जांच में पॉजिटिव पाए गए ।

इसके अलावा मंडाना क्षेत्र के 50 वर्षीय पुरुष जो 13 जुलाई को प्रातः 1:07 बजे एडमिट हुए थे, उनकी प्रातः 2:25 पर मौत हो गई । उनकी मौत के बाद जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए

कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 813 पहुंच गया है । कोरोना वायरस से कोटा में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


9 patients reported positive


Khai road-

32, 54, 63 yr males


49 yr male from Bakramandi


28 yr female from Sehatpura


30 yr male from Bombay yojna Anantpura


11 yr female from Ashoka colony Vallabhnagar


69 yr male from khatoli pipalad declared at Jaipur


50 yr male from Mandana admitted at 13 th July at 1.07 am expired ar 2.25 am. He had Respiratory failure. Reported Covid positive after death


Total 813

Total deaths 28


कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (रविवार तक)


#कोटा में रविवार तक 70419 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 805 आ चुके थे, इनमें 17 प्रवासी मजदूर शामिल है। रविवार रात तक 710 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 707 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 68 है । कोटा में 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.35 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 88.2 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में रविवार को 1162 सैंपल लिए गए ।



#बूंदी जिले में रविवार तक 5907 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 22 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में रविवार रात तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 8 है । बूंदी की रिकवरी दर 63.6 प्रतिशत है । बूंदी में रविवार को 260 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में रविवार तक 7516 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 76 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में रविवार रात तक 64 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 8 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.2 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 84.2 प्रतिशत है । बारां में रविवार को 166 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में रविवार तक 31889 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 380 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 21 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में रविवार रात तक 378 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 2 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 99.47 प्रतिशत है । झालावाड़ में रविवार को 316 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में रविवार तक 8795 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 131 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में रविवार रात तक 98 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 24 है एवं 9 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.87 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 74.8 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में रविवार को 132 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में रविवार तक 13989 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 214 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में रविवार रात तक 203 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 9 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.93 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 94.85 प्रतिशत है । टोंक में रविवार को 103 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page