कोटा में देर रात 4 और नए पॉजिटिव मिले, बूंदी में एक मिला
- Rajesh Jain
- Jul 13, 2020
- 1 min read

कोटा 13 जुलाई । कोटा शहर में सोमवार देर रात 4 और नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, इसके अलावा बूंदी में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है । इनको मिलाकर आज कोटा में कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले ।
कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 817 पहुंच गया है । कोरोना वायरस से कोटा में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
चिकित्सा विभाग की रात की रिपोर्ट के अनुसार बसंत बिहार से 39 व 40 वर्षीय पुरुष एवं 55 वर्षीय महिला और उसके समीप ही बाला कुंड में 26 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली । बूंदी के छोटा बाजार निवासी 32 वर्षीय पुरुष के संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
विदित रहे कि सोमवार सुबह 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे । सुबह की रिपोर्ट के अनुसार शहर के खाई रोड नयापुरा से क्रमशः 32, 54 एवं 63 वर्षीय पुरुष, बकरा मंडी से 49 वर्षीय पुरुष, सेहत पूरा से 28 वर्षीय महिला, अनंतपुरा बॉम्बे योजना से 30 वर्षीय पुरुष, वल्लभनगर अशोका कॉलोनी से 11 वर्षीय किशोरी एवं खेतोली पीपलाद निवासी 69 वर्षीय पुरुष जयपुर जांच में पॉजिटिव पाए गए ।
इसके अलावा मंडाना क्षेत्र के 50 वर्षीय पुरुष जो 13 जुलाई को प्रातः 1:07 बजे एडमिट हुए थे, उनकी प्रातः 2:25 पर मौत हो गई । उनकी मौत के बाद जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।
4 more patients found positive-
Basant vihar-
39, 40 yr males
55 yr female
26 yr female from Balakund
Total 817
Bundi positive
32 yr male from Chota bazar
留言