top of page

कोटा: मंगलवार सुबह 2 नए पॉजिटिव मिले, बूंदी में भी मिला एक संक्रमित


कोटा 14 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है । रिपोर्ट के अनुसार शहर के अशोक नगर निवासी 24 वर्षीय पुरुष एवं 44 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है । इनमें एक मरीज को गुजरात राज्य का घोषित कियागया है ।

कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा 818 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

इसके अलावा बूंदी से भी जवाहर नगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है ।



2 more patients found positive-


24 yr male and 44 yr female from Ashok nagar


One patient earlier declared Will be counted in Gujrat


Total 818


Bundi positive


52 yr male from Jawahar Nagar

----------

कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (सोमवार तक)


#कोटा में सोमवार तक 71587 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 813 आ चुके थे, इनमें 17 प्रवासी मजदूर शामिल है। सोमवार रात तक 710 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 707 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 76 है । कोटा में 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 87.3 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में सोमवार को 1168 सैंपल लिए गए ।

#Note: कोटा में सोमवार देर रात चार और कोरोना संक्रमित मिले थे एवं सुबह एक मरीज की मौत हो गई थी वह इस चार्ट में शामिल नहीं है ।


#बूंदी जिले में सोमवार तक 6043 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 22 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में सोमवार रात तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 8 है । बूंदी की रिकवरी दर 63.6 प्रतिशत है । बूंदी में सोमवार को 136 सैंपल लिए गए ।

#Note: बूंदी में सोमवार देर रात एक कोरोना संक्रमित मिला था वह इसमें शामिल नहीं है ।


#बारां जिले में सोमवार तक 7537 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 76 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में सोमवार रात तक 64 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 8 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.2 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 84.2 प्रतिशत है । बारां में सोमवार को केवल 21 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में सोमवार तक 32272 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 382 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 21 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में सोमवार रात तक 378 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.95 प्रतिशत है । झालावाड़ में सोमवार को 383 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में सोमवार तक 8840 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 132 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में सोमवार रात तक 98 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 25 है एवं 9 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.8 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 74.2 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में सोमवार को केवल 45 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में सोमवार तक 14063 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 214 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में सोमवार रात तक 203 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 9 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.93 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 94.85 प्रतिशत है । टोंक में सोमवार को 74 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page