top of page

कोटा, बूंदी व मंडाना में कोरोना का कहर बरपा, 42 नए पॉजिटिव मिले


कोटा 14 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है । मंगलवार शाम को कोटा व बूंदी में एक साथ कोरोना का कहर बरपा । कोटा जिले में जहां 36 लोग संक्रमित मिले, वही बूंदी में भी 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले ।

चिकित्सा विभाग की मंगलवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार मंडाना में एक साथ 21 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है । वहां पर चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है । मंडाना में छोटे बच्चे से लेकर हर वर्ग की उम्र के लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । मंडाना क्षेत्र में क्रमशः 5, 7, 10, 17, 19, 20, 21, 23, 46 एवं 50 वर्षीय महिला तथा क्रमशः 14, 17, 28, 30, 37, 37, 40, 40, 45 पुरुष व 80 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले ।

कोटा के कुन्हाड़ी में 16, 30, 54 एवं 59 वर्षीय पुरुष तथा 21, 28 व 52 वर्षीय महिला, विज्ञान नगर में 28 व 30 वर्षीय दो युवक, अनंतपुरा में 25 वर्षीय पुरुष, दुर्गा नगर से 30 वर्षीय पुरुष, पुरानी रेलवे कॉलोनी से 42 वर्षीय पुरुष, कोली पाड़ा से 23 वर्षीय महिला एवं भामाशाह मंडी में 41 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला ।

विदित है कि मंगलवार सुबह कोटा में 2 शहर के अशोक नगर निवासी 24 वर्षीय पुरुष एवं 44 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थी । रिपोर्ट के अनुसार इनमें एक मरीज को गुजरात राज्य का था । कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का आंकड़ा 854 पहुंच गया है एवं 28 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है ।


बूंदी में शाम को 6 और कोरोना संक्रमित मिले

बूंदी में शाम को नागदी बाजार से 8, 19 व 48 वर्षीय पुरुष तथा 14, 17 व 20 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिले । इसके पूर्व सुबह बूंदी में जवाहर नगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला था ।


Kota #Corona report.. #36 New cases found positive


Mandana-

Males- 5, 7, 10, 17, 19, 19, 20, 21, 23, 46, 50 yrs

Females-

14, 17, 28, 30, 37, 37, 40,40, 45, 80 yrs


Kunhadi-

16, 30, 54, 59 yr males

21, 28, 52 yr females


Vigyan nagar-

28, 30, 30 yr males


25 yr male from Anantpura


30 yr male from Durga nagar


42 yr male from Old Railway colony


23 yr female from Kolipada


41 yr male from Bhamashah Mandi


Total 854


Bundi positives-


Nagdi bazar -

8, 19, 48 yr males

14, 17, 20 yr females


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page