top of page

कोटा में बुधवार सुबह भी कोरोना का विस्फोट, 20 नए पॉजिटिव मिले


कोटा 15 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह 20 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है । रिपोर्ट के अनुसार आज शहर के बालाकुंड में कहर बरपा, वहां एक साथ 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं ।

रिपोर्ट के अनुसार बालाकुंड से 5 पुरुष क्रमशः 15, 25, 34, 38 एवं 63 वर्षीय तथा 5 ही महिला क्रमशः 14, 30, 42, 60 एवं 65 वर्षीय पॉजिटिव मिले । बुधवार को सुबह

मंडाना से एक और 85 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला । गौरतलब है कि कल मंगलवार को मंडाना से 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।

इसके अलावा सिंधी कॉलोनी से 49 व 50 वर्षीय महिला, गणेश तालाब से 25 वर्षीय पुरुष, विनोबा भावे नगर से 27 वर्षीय पुरुष, स्टेशन क्षेत्र से 32 वर्षीय पुरुष, सकतपुरा से 32 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 42 वर्षीय पुरुष, करशा नगर से 57 वर्षीय पुरुष एवं महावीर नगर से 22 वर्षीय पुरुष के कोरोना की पुष्टि हुई है । बुधवार को सुबह आए कोरोना पॉजिटिव में 13 पुरुष व साथ महिलाएं है ।


कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 877 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


20 New cases found positive-


Balakund-

15, 25, 34, 38, 63 yr males

14, 30, 42, 60, 65 yr females


49, 50 yr females from Sindhi colony


25 yr male from Ganesh talab


27 yr male from Vinoba Bhave Nagar


32 yr male from Station


32 yr male from Sakatpura


85 yr male from Mandana


42 yr male from Vigyan nagar


57 yr male from Karsha nagar


22 yr male from Mahavir Nagar


Total 877


कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (मंगलवार तक)


#कोटा में मंगलवार तक 73050 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 857 आ चुके थे, इनमें 17 प्रवासी मजदूर शामिल है। मंगलवार रात तक 710 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 707 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 120 है । कोटा में 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.1 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 82.8 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में मंगलवार को 1463 सैंपल लिए गए ।


#बूंदी जिले में मंगलवार तक 6238 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 30 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में मंगलवार रात तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 16 है । बूंदी की रिकवरी दर 46.6 प्रतिशत है । बूंदी में मंगलवार को 195 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में मंगलवार तक 7683 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 76 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में मंगलवार रात तक 65 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 7 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.26 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 85.2 प्रतिशत है । बारां में मंगलवार को 146 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में मंगलवार तक 32866 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 384 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 22 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में मंगलवार रात तक 378 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 6 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत है । झालावाड़ में मंगलवार को 594 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार तक 9224 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 132 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में मंगलवार रात तक 102 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 21 है एवं 9 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.8 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 77.2 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में सोमवार को 384 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में मंगलवार तक 14210 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 214 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में मंगलवार रात तक 203 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 9 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.93 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 94.85 प्रतिशत है । टोंक में मंगलवार को 147 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

Comentarios


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page