कोटा में कहर जारी: देर शाम 13 नए पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 890 पहुंचा
- Rajesh Jain
- Jul 15, 2020
- 3 min read

कोटा 15 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की देर शाम रिपोर्ट के अनुसार 13 और नए कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि शाम को सूरजपोल इलाके से 11 वर्षीय बालक , 21 एवं 38 वर्षीय पुरुष, श्रीपुरा से 16 वर्षीय किशोर एवं 45 वर्षीय महिला, अनंतपुरा से 38 वर्षीय महिला, पाटनपोल से 41 वर्षीय पुरुष, न्यू जवाहर नगर से 23 वर्षीय युवक, शिव नगर से 51 वर्षीय महिला, सरस्वती कॉलोनी से 44 वर्षीय पुरुष, बोरखेड़ा वसुंधरा विहार से 30 वर्षीय युवक, खेड़ली फाटक से 42 वर्षीय पुरुष एवं संजय नगर से 44 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 890 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
विदित है कि कोटा में बुधवार सुबह 20 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे । रिपोर्ट के अनुसार शहर के बालाकुंड से 5 पुरुष क्रमशः 15, 25, 34, 38 एवं 63 वर्षीय तथा 5 ही महिला क्रमशः 14, 30, 42, 60 एवं 65 वर्षीय पॉजिटिव मिले ।
मंडाना से एक और 85 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला । गौरतलब है कि कल मंगलवार को मंडाना से 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे । इसके अलावा सिंधी कॉलोनी से 49 व 50 वर्षीय महिला, गणेश तालाब से 25 वर्षीय पुरुष, विनोबा भावे नगर से 27 वर्षीय पुरुष, स्टेशन क्षेत्र से 32 वर्षीय पुरुष, सकतपुरा से 32 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 42 वर्षीय पुरुष, करशा नगर से 57 वर्षीय पुरुष एवं महावीर नगर से 22 वर्षीय पुरुष के कोरोना की पुष्टि हुई । शहर में आज बुधवार को अब तक 33 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं ।
बुधवार को सुबह सामने आए पॉजिटिव मरीजों में बैंक में काम करने वाला कार्मिक के साथ रेस्टोरेंट संचालक और वेल्डिंग व्यवसायी भी शामिल हैं.
अस्पताल में फिर बढ़ा मरीजों का आंकड़ा...
मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जहां पर संभाग के कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है. वहीं बारां, बूंदी और कोटा जिले के मरीज भी भर्ती हैं. यहां पर इलाज के लिए 14 मरीज ही रह गए थे कि अचानक यह आंकड़ा वापस बढ़कर 200 के पार चला गया है.
मंडाना के मरीजों ने किया हंगामा...
मंडाना में 25 एक्टिव केस अभी हैं. इनमें बीते 2 दिनों में ही अधिकांश मरीज पॉजिटिव आए हैं. इन मरीजों ने मंगलवार देर रात अस्पताल नहीं जाने के लिए हंगामा कर दिया. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरीजों के साथ समझाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है.
बीते 1 महीने में 325 नए मामले...
कोटा में 3 अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था. इसके बाद 15 जून तक जहां 547 केस रिपोर्ट हुए हैं. बुधवार तक केस की संख्या बढ़कर 890 हो चुकी है. बीते 1 महीने की बात की जाए तो 325 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. 15 जून तक पॉजिटिव मरीजों के ही 60 फीसदी केस बढ़ गए हैं.
बारां में 2 नए पॉजिटिव सामने आए
बारां जिले के कस्बा थाना क्षेत्र से बुधवार देर शाम 32 वर्षीय महिला एवं बडाना अंता से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं ।
13 New patients reported positive-
11, 21, 38 yr males from Surajpole
16 yr male & 45 yr female from shreepura
38 yr female from Anantpura
41 yr male from Patanpole
23 yr male from New Jawahar nagar
51 yr female from Shiv sagar
44 yr male from Saraswati colony
30 yr male from Basundhara vihar Borkheda
42 yr male from Kherli Phatak
44 yr female from Sanjay Nagar
Total 890
Baran positives-
32 yr female from Kasbathana
45 yr female from Badana Anta
Comments