top of page

गुरुवार दोपहर कोटा-बूंदी सवाई माधोपुर में मिले कोरोना के नए मामले


कोटा 16 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की गुरुवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 9 नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । इसके अलावा बूंदी में 5 एवं सवाई माधोपुर से एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि साजीदेहडा बकरा मंडी से 27 वर्षीय महिला, टीचर्स कॉलोनी से 45 वर्षीय महिला, महावीर नगर विस्तार योजना से 24 वर्षीय युवक, भामाशाह मंडी से 42 वर्षीय पुरुष, रेलवे स्टेशन से 52 वर्षीय महिला, महावीर नगर से 18 वर्षीय किशोर, श्रीपुरा से 26 वर्षीय युवक, सरस्वती कॉलोनी से 50 वर्षीय महिला एवं कोटडी से 68 वर्षीय वृद्धा कोरोना संक्रमित मिली है ।

कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 899 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


बूंदी में मिले 5 पॉजिटिव

गुरुवार दोपहर की रिपोर्ट में बूंदी से भी 5 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है । जिसमें जवाहर नगर निवासी 36 वर्षीय महिला , पुरानी कोतवाली सदर बाजार से 36 वर्षीय पुरूष, विकास नगर से 60 वर्षीय पुरूष एवं 95 वर्षीय बुजुर्ग व 90 वर्षीय वृद्धा नागजी बाजार, सांवरिया पान भण्डार की गली से कोरोना संक्रमित पाई गई है । विदित है कि गुरुवार सुबह बूंदी के गणेशपुरा गांव का निवासी 50 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । गुरुवार को अब तक बूंदी में 6 पॉजिटिव मिल चुके हैं । इसी के साथ अब बूंदी में अभी तक सामने आए ऐसे रोगियों की कुल संख्या 36 हो गई है।


सवाई माधोपुर में भी मिला एक संक्रमित

सवाई माधोपुर बजरिया क्षेत्र से एक 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई । सवाई माधोपुर में अभी तक सामने आए कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 138 पहुंच गया है ।


9 patients reported positive kota


27 yr female from Bakramandi Sajidehra


45 yr female from Teachers colony


24 yr male from Mahavir Nagar extension


42 yr male from Bhamashah Mandi


52 yr female from Railway Station


18 yr male from Mahavir Nagar


26 yr male from Shripura


50 yr female from Saraswati colony


68 yr female from Kotri


Total 899


Bundi positives-


36 yr female from Jawahar Nagar


36 yr male from Purani Kotwali Sadar bazar


60 yr male from Vikas nagar


95 yr male & 90 yr female from Nagadi bazar sanwariya pan bhandar ki gali


Sawai Madhopur positive-


30 yr female from Bajariya


कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (बुधवार तक)



#कोटा में बुधवार तक 74491 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 890 आ चुके थे, इनमें 22 प्रवासी मजदूर शामिल है। बुधवार रात तक 710 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 707 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 153 है । कोटा में 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.03 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 79.7 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में बुधवार को 1441 सैंपल लिए गए ।


#बूंदी जिले में बुधवार तक 6378 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 30 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में बुधवार रात तक 15 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 15 है । बूंदी की रिकवरी दर 50 प्रतिशत है । बूंदी में बुधवार को 140 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में बुधवार तक 7787 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 77 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में बुधवार रात तक 65 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 64 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 8 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.19 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 84.4 प्रतिशत है । बारां में बुधवार को 104 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में बुधवार तक 33435 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 381 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 22 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में बुधवार रात तक 379 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 6 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत है । झालावाड़ में बुधवार को 569 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में बुधवार तक 9506 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 137 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में बुधवार रात तक 104 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 24 है एवं 9 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.5 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 75.9 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में बुधवार को 282 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में बुधवार तक 14392 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 218 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में बुधवार रात तक 203 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 13 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 93.1 प्रतिशत है । टोंक में बुधवार को 182 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

コメント


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page