top of page

कोटा में गुरुवार शाम को 10 और नए संक्रमित मिले, माधोपुर से एक


कोटा 16 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की गुरुवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 10 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 908 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है । शाम की रिपोर्ट में सवाई माधोपुर से भी एक और पॉजिटिव मिला है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि शाम को महावीर नगर क्षेत्र से 4, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया से 3 गोबरिया बावड़ी, बालिता एवं बोरखेड़ा से 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । उन्होंने बताया कि महावीर नगर से 27 व 46 वर्षीय पुरुष 20 व 51 वर्षीय महिला, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया से 42 वर्षीय पुरुष एवं 10 वर्षीय किशोरी व 42 वर्षीय महिला, गोबरिया बावड़ी से 29 वर्षीय युवक, बालिता से 30 वर्षीय पुरुष एवं बोरखेड़ा से 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला । आज अभी तक 19 मरीज कोटा में कोरोना के मिल चुके हैं । उन्होंने बताया कि स्टेशन क्षेत्र निवासी एक 52 वर्षीय मरीज जिसकी पूर्व में पॉजिटिव रिपोर्ट थी दुबारा जांच करने पर वह पुनः पॉजिटिव पाया गया ।

इससे पूर्व आज दोपहर कोटा में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले थे । इसके अलावा बूंदी में 5 एवं सवाई माधोपुर से भी एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी ।

दोपहर की रिपोर्ट में कोटा के साजीदेहडा बकरा मंडी से 27 वर्षीय महिला, टीचर्स कॉलोनी से 45 वर्षीय महिला, महावीर नगर विस्तार योजना से 24 वर्षीय युवक, भामाशाह मंडी से 42 वर्षीय पुरुष, रेलवे स्टेशन से 52 वर्षीय महिला, महावीर नगर से 18 वर्षीय किशोर, श्रीपुरा से 26 वर्षीय युवक, सरस्वती कॉलोनी से 50 वर्षीय महिला एवं कोटडी से 68 वर्षीय वृद्धा कोरोना संक्रमित मिली थी ।


बूंदी में मिले थे 5 पॉजिटिव

गुरुवार दोपहर की रिपोर्ट में बूंदी से भी 5 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई थी । जिसमें जवाहर नगर निवासी 36 वर्षीय महिला , पुरानी कोतवाली सदर बाजार से 36 वर्षीय पुरूष, विकास नगर से 60 वर्षीय पुरूष एवं 95 वर्षीय बुजुर्ग व 90 वर्षीय वृद्धा नागजी बाजार, सांवरिया पान भण्डार की गली से कोरोना संक्रमित पाई गई थी । विदित है कि गुरुवार सुबह बूंदी के गणेशपुरा गांव का निवासी 50 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । गुरुवार को अब तक बूंदी में 6 पॉजिटिव मिल चुके हैं । इसी के साथ अब बूंदी में अभी तक सामने आए ऐसे रोगियों की कुल संख्या 36 हो गई है।


सवाई माधोपुर में आज कुल दो संक्रमित मिले

शाम की रिपोर्ट में सवाई माधोपुर से एक 29 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला । इससे पूर्व दोपहर में सवाई माधोपुर बजरिया क्षेत्र से एक 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ।


10 New patients reported positive- kota#



47 yr Male and 10, 42 yr females from Indraprasth Industrial Area


27, 46 yr males and 20, 51 yr females from Mahaveer Nagar


29 yr male from Gobariya bawari.


30 yr male from Balita


29 yr male from Borkheda


One 52 yr patient reported positive from station was repeat positive so will not be counted


Total 908


29 yr male from swaimadhopur reported positive

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page