top of page

कोटा में मिले 10 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 915 पहुंचा, बारां में एक मिला


कोटा 17 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 10 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 915 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा बारां से भी एक पॉजिटिव मिला है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि नयागांव पुलिस लाइन से 40 वर्षीय पुरुष, श्री कल्याण विहार बोरखेड़ा से 55 वर्षीय महिला, सरस्वती कॉलोनी से 40 वर्षीय महिला, नयापुरा से 40 वर्षीय महिला, लाडपुरा से 50 वर्षीय महिला, खेड़ली फाटक से 30 वर्षीय महिला, महावीर नगर विस्तार योजना से 58 वर्षीय पुरुष, अनंतपुरा से 35 वर्षीय पुरुष, अमन कॉलोनी से 26 वर्षीय युवक एवं आर एस टी कॉलोनी से 56 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

उन्होंने बताया कि बारां के कृष्णा कॉलोनी 26 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है ।


10 New cases found positive Today


40 yr male from Nayagav police lines


55 yr female from Shri kalyan vihar Borkheda


40 yr female from Saraswati colony


40 yr female from Nayapura


50 yr female from Ladpura sampled from MBS hospital


30 yr female from Kherli Phatak


58 yr male from Mahavir Nagar extension


35 yr male from Anantpura


26 yr male from Aman colony


56 yr female from RST colony


Total 915


Baran positive-


26 yr female from Krushna colony


कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (गुरुवार तक)


#कोटा में गुरुवार तक 76045 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 905 आ चुके थे, इनमें 22 प्रवासी मजदूर शामिल है। गुरुवार रात तक 739 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 736 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 139 है । कोटा में 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 2.98 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 81.6 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में गुरुवार को 1554 सैंपल लिए गए ।


#बूंदी जिले में गुरुवार तक 6510 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 35 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 10 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में गुरुवार रात तक 15 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 20 है । बूंदी की रिकवरी दर 42 प्रतिशत है । बूंदी में गुरुवार को 132 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में गुरुवार तक 7880 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 77 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में गुरुवार रात तक 67 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 6 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.1 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 87 प्रतिशत है । बारां में गुरुवार को 93 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में गुरुवार तक 33847 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 381 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 22 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में गुरुवार रात तक 380 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 5 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.7 प्रतिशत है । झालावाड़ में गुरुवार को 412 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में गुरुवार तक 9857 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 139 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में गुरुवार रात तक 104 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 25 है एवं 10 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 7.19 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 74.8 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में गुरुवार को 351 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में गुरुवार तक 14515 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 218 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में गुरुवार रात तक 211 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 5 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 96.7 प्रतिशत है । टोंक में गुरुवार को 123 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

Kommentare


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page