कोटा में शनिवार सुबह कहर बरपा, बूंदी-सवाई माधोपुर से भी आए नए मामले
- Rajesh Jain
- Jul 18, 2020
- 4 min read

कोटा 18 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 30 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 961 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि बोरखेड़ा वसुंधरा विहार से 16, 30, 31, 58, वर्षीय पुरुष एवं 21, 36, 48 वर्षीय महिला (कुल 7), पाटन पोल से 38 40 63 64 वर्षीय पुरुष एवं 21 व 45 वर्षीय महिला (कुल 6), कुन्हाड़ी से 22 व 42 वर्षीय पुरुष (कुल 2), श्रीनाथपुरम से 50 व 53 वर्षीय पुरुष (कुल 2), कैथूनीपोल से 50 वर्षीय महिला, कोलीपाड़ा से 30 वर्षीय पुरुष, दादाबाड़ी से 35 वर्षीय महिला, शास्त्री कॉलोनी कोटा जंक्शन से 27 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर से 22 वर्षीय युवती, टीपटा से 60 वर्षीय पुरुष, सुभाष नगर से 26 वर्षीय पुरुष, नयापुरा से 75 वर्षीय बुजुर्ग, रामचंद्रपुरा छावनी से 70 वर्षीय बुजुर्ग, सरस्वती कॉलोनी से 14 वर्षीय किशोर, लाल भेरुपाड़ा कोटा से 27 वर्षीय महिला, कैथूनीपोल से 50 वर्षीय महिला, सुभाष कॉलोनी से 47 वर्षीय महिला जो झालावाड़ जांच में पॉजिटिव पाई गई ।
बूंदी से 2 पॉजिटिव मिले
बूंदी जिले के गणेशपुरा नयागांव से 32 वर्षीय महिला एवं बूंदी छोटा बाजार से 30 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है ।
#इसके अलावा सवाई माधोपुर के राजनगर से 40 वर्षीय पुरुष के भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है ।
30 New patients reported positive-
16, 30, 31, 58 yr males and 21, 36 48 yr females from Vashundhara vihar Borkheda
38, 40 , 63, 64 yr males and 21, 45 yr females from Patanpole
22, 42 yr males from Kunhadi
50, 53 yr males from Shreenathpuram.
50 yr female from kethunipole
30 yr male from Kolipada
35 yr female Dadabari
27 yr male from Sastri colony Kota Jn.
22 yr Female from Mahaveer nagar
60 yr male from Tipta
26 yr male from Shubash Nagar
75 yr male from Nayapura
70yr male from Ramchandra pura Chawani
14 yr male from Saraswati colony
27 yr female from Lalbheru pada kota
50 yr female from kethunipol
47 yr male from Subhash colony reported positive from Jhalawar
Total 961
One 26 yr patient earlier reported from Vivyan Nagar aman colony will be counted in Jaipur
Bundi positives -
30 yr male from chota bazar
32 yr female from Ganesh pura Naya ganv
Sawai madhopur -
40 yr male from Raj nagar
कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, स. मा., टोंक का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (शुक्रवार तक)
#कोटा में शुक्रवार तक 77539 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 932 आ चुके थे, इनमें 22 प्रवासी मजदूर शामिल है। शुक्रवार रात तक 739 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 736 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 164 है । कोटा में 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 2.98 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 81.6 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में शुक्रवार को 1496 सैंपल लिए गए ।
#बूंदी जिले में शुक्रवार तक 6615 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 35 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 10 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में शुक्रवार रात तक 15 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 20 है । बूंदी की रिकवरी दर 42 प्रतिशत है । बूंदी में शुक्रवार को 105 सैंपल लिए गए ।
#बारां जिले में शुक्रवार तक 8034 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 78 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में शुक्रवार रात तक 70 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है एवं 4 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.1 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 87 प्रतिशत है । बारां में शुक्रवार को 154 सैंपल लिए गए ।
#झालावाड़ जिले में शुक्रवार तक 34146 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 390 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 26 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में शुक्रवार रात तक 380 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 10 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.7 प्रतिशत है । झालावाड़ में शुक्रवार को 299 सैंपल लिए गए ।
#सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार तक 10113 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 141 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में शुक्रवार रात तक 106 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 25 है एवं 10 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 7.19 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 74.8 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में शुक्रवार को 256 सैंपल लिए गए ।
#टोंक जिले में शुक्रवार तक 14734 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 221 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में शुक्रवार रात तक 211 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 8 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 96.7 प्रतिशत है । टोंक में शुक्रवार को 219 सैंपल लिए गए ।
#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार
コメント