कोटा में कोरोना का कहर जारी, दोपहर 9 नए पॉजिटिव और मिले
- Rajesh Jain
- Jul 18, 2020
- 2 min read

कोटा 18 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की शनिवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 9 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 970 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि आरके पुरम से 34 वर्षीय पुरुष व 51 वर्षीय महिला , ग्रामीण पुलिस लाइन से 49 वर्षीय पुरुष,अनंतपुरा से 35 वर्षीय पुरुष , रंगबाडी से 50 वर्षीय पुरुष ,जयहिंद नगर से 28 वर्षीय पुरुष, सुभाष नगर से 43 वर्षीय महिला , गत्ता फेक्ट्री कंसुवा से 44 वर्षीय पुरुष , अमर निवास से 40 वर्षीय पुरुष के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं। कोटा में अब तक 970 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। शनिवार दोपहर तक कोटा के कुल 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं ।
इसके अलावा झालावाड का भी एक 56 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया हैं ।
#NOTE : कोटा में शनिवार सुबह 29 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले थे । एक व्यक्ति झालावाड़ में हुई जांच में कोटा का कोरोना संक्रमित मिला था ।जिसको कोटा में शामिल नहीं किया गया है । इसके अलावा बूंदी से दो पॉजिटिव एवं सवाई माधोपुर से एक पॉजिटिव मिला था।
कोटा में कोरोना के ज्यादा संक्रमित मिलने का संभावित कारण यह नजर आ रहा है कि कोटा में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है ।
9 patients reported positive-
34 yr male and 51 yr female from RK puram
49 yr male from Gramin police lines
35 yr male from Anantpura
50 yr male from Rangbari
28 yr male from Jai Hind Nagar police lines
43 yr female from Subhash Nagar
44 yr male from Gatta factory Kansua
40 yr male from Amarvilas
Total 970
One 56 yr male from Jhalawar reported positive here
Comments