कोटा में शनिवार शाम को भी कोरोना का कहर बरपा, 20 और नए मामले मिले
- Rajesh Jain
- Jul 18, 2020
- 2 min read

कोटा 18 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की शनिवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 20 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 989 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि आर ए सी अमर विलास से 31, 35, 41 व 45 वर्षीय पुरुष एवं 40 वर्षीय महिला, महावीर नगर क्षेत्र से 24 वर्षीय पुरुष एवं 30 व 40 वर्षीय महिला, दादाबाड़ी से 30 व 35 वर्षीय पुरुष, नयापुरा से 56 वर्षीय पुरुष, केशवपुरा से 27 वर्षीय पुरुष, श्रीनाथपुरम से 32 वर्षीय महिला, भगत सिंह कॉलोनी से 45 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 50 वर्षीय महिला, लाडपुरा कर्बला से 40 वर्षीय पुरुष, माला रोड कोटा जंक्शन से 48 वर्षीय पुरुष, रामपुरा बाजार से 22 वर्षीय युवती, गिरधरपुरा से 25 वर्षीय युवती, पाटन पोल से 40 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । कोटा में शनिवार को अब तक कुल 59 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं ।
इसके अलावा अनंतपुरा निवासी 35 वर्षीय पुरुष सुबह पॉजिटिव मिला था जिसकी दोबारा जांच की गई थी वह पुन: पॉजिटिव पाया गया ।
#NOTE : कोटा में शनिवार सुबह व दोपहर को कुल 59 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।
#NOTE: कोटा में कोरोना के ज्यादा संक्रमित मिलने का संभावित कारण यह नजर आ रहा है कि कोटा में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है ।
20 New patients reported positive-
31, 35, 41, 45 yr males and 40 yr female from Amarvilas RAC
34 yr male and 30, 40 yr females from Mahaveer nagar
30, 35 yr males from Dadabari
56 yr male from from Nayapura
27 yr male from kheshavpura
32 yr female from Shreenathpuram
45 yr male from Bhagat Singh colony
50 yr female from vigyan nagar
40 yr male from Karbala Ladpura
48 yr male from Mala road Kota Jn
22 yr female from Rampura
25 yr female from Girdharpura
40 yr female from Patanpol
Total 989
One 35 yr male reported positive from Anantpura in morning was repeat positive so will not be counted























































































Comments