रविवार कोटा में फिर कहर बरपा, 29 नए मामले, 1 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
- Rajesh Jain
- Jul 19, 2020
- 4 min read

कोटा 19 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 29 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1015 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि महावीर नगर से 18 वर्षीय युवक 48 व 49 वर्षीय पुरुष, बालाकुंड से 16 वर्षीय किशोर एवं 24 वर्षीय पुरुष और 14 वर्षीय किशोरी व 18 वर्षीय युवती एवं 40 वर्षीय महिला, बजरंग नगर से 27 व 33 वर्षीय पुरुष और 8 वर्षीय बालक एवं 16 वर्षीय युवती, पुलिस लाइन से 32 व 37 वर्षीय पुरुष और 27 व 37 वर्षीय महिलाएँ हैं । नयापुरा से 45 व 70 वर्षीय महिलाएँ, केथून से 20 वर्षीय युवती व 60 वर्षीय महिला, दादाबाड़ी से 53 वर्षीय पुरुष और 26 साल की महिला, केथुनीपोल से 51 साल की महिला, मोखापाड़ा से 45 साल की महिला, टिम्बर बाजार से 26 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर की 69 वर्ष की महिला, बोरखेड़ा से 27 वर्षीय पुरुष, टीपटा से 19 साल की युवती एवं दिगोद से 35 वर्ष का युवक पॉजिटिव पाया गया ।
सूरत के 39 वर्षीय पुरुष और 17, 20, 42 साल की महिलाएं कोटा में पॉजीटिव पाई गईं
मुंबई की 39 साल की महिला कोटा में पॉजीटिव मिली
बारां में भी एक 50 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है ।
29 New patients reported positive-
18, 48, 49 yr males from Mahaveer nagar
÷
16, 24 yr males and 14,18, 40 yr females from balakund
27, 33 yr males and 8,16 yr females from Bajarang nagar
32, 37 yr males and 27, 37 yr females from Police line
45, 70 yr females from Nayapura
20 , 60 yr females from kethun
53 male and 26 yr female from Dadabari
51 yr female from kethunipol
45 yr female from Mokhapada
26 yr male from Timber market
69 yr female from Vigyan nagar
27 yr male from Borkheda
19 yr female from Tipta
35 yr male from Digod
Total- 1015
39 yr male and 17, 20, 42 yr females from Surat found positive in Kota
39 yr female from Mumbai found positive in kota
Baran positive-
50 yr male reported positive.
****
जानिए ! कुछ शहरों की कोरोना रिपोर्ट (शनिवार तक)
कोटा में एक्टिव केस में बढ़ोतरी
बूंदी का घटता रिकवरी दर
झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक, एक भी मौत नहीं
टोंक की मृत्यु दर केवल 0.89 प्रतिशत
#कोटा में शनिवार तक 79363 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 986 आ चुके थे, इनमें 24 प्रवासी मजदूर शामिल है। शनिवार रात तक 741 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 738 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 216 है । कोटा में 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 2.94 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 75.1 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में शनिवार को 1824 सैंपल लिए गए ।
#बूंदी जिले में शनिवार तक 6781 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 36 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 10 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में शनिवार रात तक 15 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 21 है । बूंदी की रिकवरी दर केवल 41.6 प्रतिशत है । बूंदी में शनिवार को 166 सैंपल लिए गए ।
#बारां जिले में शनिवार तक 8377 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 78 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में शनिवार रात तक 71 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 3 है एवं 4 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.1 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 91 प्रतिशत है । बारां में शनिवार को 343 सैंपल लिए गए ।
#झालावाड़ जिले में शनिवार तक 34613 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 393 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 26 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में शनिवार रात तक 380 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 13 है । शनिवार की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 96.6 प्रतिशत है । झालावाड़ में शनिवार को 467 सैंपल लिए गए ।
#सवाई माधोपुर जिले में शनिवार तक 10418 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 142 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में शनिवार रात तक 107 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 25 है एवं 10 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 7 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 75.3 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में शनिवार को 305 सैंपल लिए गए ।
#टोंक जिले में शनिवार तक 15149 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 224 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में शनिवार रात तक 211 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 11 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 94.1 प्रतिशत है । टोंक में शनिवार को 415 सैंपल लिए गए ।
#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार
Comments