रविवार दोपहर कोरोना के कोटा से 15, बूंदी की एक व सवाई माधोपुर से 4 मरीज मिले
- Rajesh Jain
- Jul 19, 2020
- 2 min read

कोटा 19 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की रविवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 15 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1030 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा बूंदी व सवाई माधोपुर से भी कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि महावीर नगर क्षेत्र से 29 ,37, 54, वर्षीय पुरुष सरस्वती कॉलोनी से 29 वर्षीय पुरुष एवं 21 वर्षीय युवती, सिविल लाइन से 27 वर्षीय पुरुष एवं 28 वर्षीय महिला, आदर्श कॉलोनी से 27 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 28 वर्षीय पुरुष, रंगबाड़ी से 32 वर्षीय महिला, लाडपुरा से 38 वर्षीय पुरुष, पाटन पोल से 59 वर्षीय पुरुष, श्रीपुरा से 52 वर्षीय पुरुष, नयापुरा से 20 वर्षीय युवक एवं वार्ड नंबर 37 से 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई ।
इसके अलावा बूंदी की 31 वर्षीय महिला जो कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में एडमिट है । जांच में पॉजिटिव मिली ।
इसके अतिरिक्त सवाई माधोपुर रेलवे कॉलोनी के दो 21 वर्षीय पुरुष एवं 44 वर्षीय पुरुष व 18 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली है ।
#नोट: सुबह कोटा में 29 पॉजिटिव मिले थे
15 New patients reported positive-
29,37,54 yr males from Mahaveer nagar
29 yr male and 21 yr female from Saraswati colony
27 yr male and 28 yr female from Civil lines
27 yr male from Adarsh colony
28 yr male from Vigyan nagar
32 yr female from Rangbari
38 yr male from Ladpura
59yr male from Patanpol
52 yr male from Shripura
20 yr male from Nayapura
42 yr female from ward no.37
Total: 1030
Bundi Positive-
31 yr female admitted in jklon
Swaimadhopur Positive
21,21,44 yr males and 18 yr female from Railway colony
Comments