कोरोना अपडेट : कोटा में रात को मिले 10, बारां से 2, बूंदी से एक
- Rajesh Jain
- Jul 20, 2020
- 2 min read

कोटा 20 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की सोमवार रात की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 10 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1054 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा बारां जिले से 2 व बूंदी में भी एक कोरोना संक्रमित मिला है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि बजरंग नगर क्षेत्र से 32 वर्षीय पुरुष व 67 वर्षीय वृद्धा, रेतवाली कैथूनीपोल क्षेत्र से 80 वर्षीय वृद्धा, श्रीनाथपुरम क्षेत्र से 55 वर्षीय महिला, आरके पुरम क्षेत्र से 27 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर क्षेत्र से 64 वर्षीय वृद्ध, बोहरा बकीचा से 47 वर्षीय पुरुष, खेड़ली फाटक से 36 वर्षीय पुरुष एवं 85 वर्षीय वृद्धा एवं बोंबे योजना से 31 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
#नोट: कोटा में सोमवार सुबह 16 पॉजिटिव मिले थे |
#बारां जिले में 2 पॉजिटिव मिले
चिकित्सा विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के सीसवाली क्षेत्र से 74 वर्षीय वृद्धा एवं बारां न्यू मोहल्ला से 40 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है ।
#बूंदी में एक मिला
बूंदी ब्रह्मपुरी हरिजन बस्ती से से 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली
10 patients reported positive
32 yr male & 67 yr female from Bajrang Nagar
80 yr female from Retwali kaithunipole
55 yr female from Shreenathpuram
27 yr male from RK Puram
64 yr male from Mahavir Nagar
47 yr male from Bohara bakhicha
36 yr male & 85 yr female from kherli phatak
31 yr male from Bombay yojna
Total 1054
Baran
74 yr female from Siswali
40 yr male from New mohalla
Bundi
37 yr female from Bhrampuri harijan basti
Comments