top of page

कोटा: रात 5 और नए मामले मिले, प्रशासन ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया


कोटा 21 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस अब तेज गति से अपने पैर पसार रहा है और नित नए रिकॉर्ड बना रहा है ।


चिकित्सा विभाग की मंगलवार रात की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 5 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में आज अब तक कुल रिकॉर्ड 51 कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1105 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है ।


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि बल्लभ बाड़ी से 39 वर्षीय पुरुष, बोहरा मोहल्ला से 68 वर्षीय पुरुष, पाटन पोल से 25 वर्षीय युवक, टिपटॉ डिस्पेंसरी के पास से 47 वर्षीय महिला एवं नयापुरा से 21 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


5 New patients reported positive


39 yr male from Ballabh badi


68 yr male from Bohara mahalla


25 yr male from Patanpole


47 yr female from Tipta dispensory ke pas


21 yr male from Nayapura


Total 1105


चिकित्सा संस्थानों पर तिथि वार कोरोना टेस्टिंग की सुविधा


कोटा 21 जुलाई। कोरोना संक्रमण रोकने व आम नागरिकों को सामान्य लक्षण होने पर नमूने जांच में असुविधा नहीं हो इसके लिए शहर के चिकित्सा संस्थानों पर तिथिवार कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के लिए दस अतिरिक्त टीमों का गठन किया गया है जो चिकित्सा संस्थानों में कोरोना के नमूने एकत्रित करने का कार्य करेगी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को विज्ञान नगर, छावनी, गोविन्द नगर, टिप्टा, रंगबाड़ी, महावीर नगर, केशवपुरा, दादाबाड़ी, तलवण्डी व शॉपिंग सेन्टर स्थित चिकित्सा केन्द्र पर कोरोना जांच की सुविधा रहेगी।

मंगलवार को टीमें भीमगंजमण्डी, बोरखेड़ा, पुरोहित जी की टापरी, दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, टिप्टा, सूरजपोल, सकतपुरा, नयागांव व रामपुरा में नमूने एकत्रित करने का कार्य करेगी।

बुधवार को विज्ञान नगर, छावनी, गोविन्द नगर, टिप्टा, अनन्तपुरा, महावीर नगर, भीमगंजमण्डी, दादाबाड़ी, तलवण्डी एवं शॉपिंग सेन्टर में नमूने एकत्रित करने का कार्य करेगी।

गुरूवार को भीमगंजमण्डी, बोरखेड़ा, नान्ता, बापू बस्ती, रंगबाड़ी, टिप्टा, सूरजपोल, सकतपुरा, कालातालाब एवं रामपुरा में, शुक्रवार को विज्ञान नगर, छावनी, गोविन्द नगर, टिप्टा, भदाना, महावीर नगर, केशवपुरा, दादाबाड़ी, रानपुर एवं शॉपिंग सेन्टर में, शनिवार को भीमगंजमण्डी, बोरखेड़ा, पुरोहित जी की टापरी, बापू बस्ती, कुन्हाड़ी, टिप्टा, सूरजपोल, विज्ञान नगर, कालातालाब एवं रामपुरा में तथा रविवार को गोबरिया बावड़ी चौराहा, बोरखेड़ा पुलिया चौराहा, कुन्हाड़ी नाकाचुंगी लेबर चौराहा, केशवपुरा अमर पंजाबी ढाबा के पास, डीसीएम चौराहा, नन्दलाल की पुलिया इंदिरा गांधी नगर, अनन्तपुरा चौराहा, संतोषी नगर लेबर चौराहा, भीमगंजमण्डी हाट चौक में नमूने एकत्रित करने का कार्य करेगी।

תגובות


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page