कोटा में रात को मिले 16 एवं अंता से 2 नए पॉजिटिव, आज का आंकड़ा 58 पर पहुंचा
- Rajesh Jain
- Jul 23, 2020
- 2 min read

कोटा 23 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस अब तेज गति से अब कहर बरपा रहा है । चिकित्सा विभाग की गुरुवार रात की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 16 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1177 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा बारां जिले के अंता से भी 2 पोजिटिव मिले हैं ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि रंगबाड़ी क्षेत्र से 21 व 28 वर्षीय पुरुष एवं 52 वर्षीय महिला, विज्ञान नगर से 16 वर्षीय युवक एवं 69 वर्षीय वृद्ध, छावनी से 6 वर्ष की बालिका एवं 59 वर्षीय पुरुष, थेगड़ा से 29 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर थर्ड से 30 वर्षीय पुरुष, अनंतपुरा से 50 वर्षीय पुरुष, दादाबाड़ी से 50 वर्षीय महिला, केशवपुरा से 35 वर्षीय पुरुष, गुमानपुरा न्यू कॉलोनी से 35 वर्षीय महिला, छात्रावास विशाल मार्केट से 70 वर्षीय वृद्धा, डीसीएम से 41 वर्षीय पुरुष, शास्त्री कॉलोनी से 30 वर्षीय पुरुष एवं एक केशवपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला पुनः जांच में पॉजिटिव पाई गई है ।
इसके अलावा बारां जिले के अंता से नयापुरा निवासी 27 वर्षीय युवक एवं गुलाब बाडी से 47 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
#नोट: विदित हैं कि कोटा में गुरुवार सुबह 42 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे । कोटा में कोरोना के पहली बार 1 दिन में इतने मरीज सामने आए हैं।
16 New patients reported positive-
21, 28 yr males and 52yr female from Rangbari
16, 69 yr males from Vigyan nagar
59yr male and 6 yr female from Chawani
29 yr male from Thekda
30 yr male from. Mahaveer nagar 3
50 yr male from Anantpura
50 yr female from Dadabari
35 yr male from Kheahavpura
35 yr female from Gumanpura new colony
70 yr female kanya Chatrawas Vishal market
41 yr male from DCM
30 Yr male from Shastri colony
One 35 yr female from Keshavpura was repeat positive
Total: 1177
Baran positive:
27yr male from Nayapura Anta
47 yr males from Gulab bari Anta
Comments