शुक्रवार सुबह कोटा से 5, बारां जिले से 8 एवं बूंदी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला
- Rajesh Jain
- Jul 24, 2020
- 2 min read

कोटा 24 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस अब तेज गति से अब कहर बरपा रहा है । चिकित्सा विभाग की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 5 और नए मामले कोटा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1182 पहुंच गया है । कोटा शहर में एक पुलिस उप अधीक्षक, एक एएसआई और एक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित मिले हैं । कोरोना से कोटा में अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
इसके अलावा बूंदी जिले के केशोरायपाटन से 1 बारां जिले के अंता से 7 एवं कनवास से भी 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा के नयापुरा पुलिस थाना से 31, 46 व 54 वर्षीय पुरुष, डडवाड़ा से 27 वर्षीय युवक एवं जिले के सांगोद से 65 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
#बारां जिला: जिले के अंता के ब्रह्मपुरी क्षेत्र से 27 वर्षीय युवक, बोरखेड़ा से 34 वर्षीय युवक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 34 वर्षीय युवक, धानमंडी से मजदूर 38 वर्षीय युवक, सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेता 38 व 50 वर्षीय पुरुष, बमोरी रोड अंता से 32 वर्षीय युवक, केशवपुरा से 42 वर्षीय पुरुष एवं कनवास धानमंडी से 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है ।
#बूंदी जिले के केशोरायपाटन क्षेत्र से 32 वर्षीय महिला के भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
#5 cases found positive
31, 46 & 54 Yr males from Police Thana Nayapura
27 yr male from Dadwara 65 yr male from Sangod
Total 1182
Bundi-
32 yr female from Keshavraipatan
Baran-
27 yr male from Bhrampuri Anta
34 yr male from Borkheda Anta
28 yr male from Dhan mandi kanwas
34 yr male from Housing board colony Anta
38 yr male from Majdur Dhan mandi Anta
38, 50 yr males from sabzi mandi vegetable sellers Anta
32 yr male from Bamori road Anta 42 yr male from Keshavpura Anta
40 yr male from Gulab bari Anta
Comments