शनिवार शाम कोटा जिले में 42, बूंदी में 5, कोरोना पॉजिटिव का पूरा विवरण (चार्ट) देखें
- Rajesh Jain
- Jul 25, 2020
- 1 min read

कोटा 25 जुलाई । चिकित्सा विभाग की शनिवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 42, बूंदी में मिले 5 कोरोना संक्रमित के नए मामले अलग-अलग क्षेत्रों से कहां - कहां से मिले, उनका चार्ट देखें ।
कोटा जिले में शनिवार शाम को 42 कोरोना पॉजिटिव सामने नए आने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है । इससे पूर्व आज सुबह 81 कोरोना पॉजिटिव मिले थे । आज के दिन कोटा जिले में अब तक 123 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं । कोटा जिले में एक दिन यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जब इतने रोगी एक साथ आए हैं ।
इसमें 11 इटावा थाने से, 7 सुल्तानपुर, छावनी के 3, केथूनीपोल 3, केशवपुरा 3, इन्द्रामार्केट 2, दादाबाडी 2, गोविंद नगर, कोटडी 3, तलाई मोहल्ला, गोविंद विहार, गणेशपुरा, गुरूकृपा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, पाटनपोल, में एक-एक कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1305 पहुंच गया है । कोटा में शनिवार शाम को भी 65 वर्षीय वृद्धा मरीज की ओर मौत होने से आज कुल तीन मरीजों की मौत हो गई । कोरोना से कोटा में अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
कोरोना संक्रमित के नए मामले अलग-अलग क्षेत्रों से कहां - कहां से मिले, उनका चार्ट देखें ।





बूंदी में भी मिले 5 पॉजिटिव
बूंदी शहर के तिलक चौक, मीरा गेट, नैनवा रोड, लंका गेट ,और सदर बाजार से 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले । उनका विवरण देखे ।

Commentaires