कोटा में सोमवार सुबह राहत, मात्र 2 कोरोना संक्रमित मिले
- Rajesh Jain
- Jul 6, 2020
- 2 min read

कोटा 6 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है । सोमवार सुबह चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में मात्र 2 ही कोरोना संक्रमित मिले है । शहर के केशवपुरा से 29 वर्षीय पुरुष एवं काला तालाब से 28 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 738 हो गया है ।
2 patients reported positive-
28 yr male from Kala Talab
29 yr male from Keshavpura
Total 738
कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर का कोरोना रिपोर्ट कार्ड (रविवार तक)
#कोटा में रविवार तक 61159 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें कुल मरीज 736 आ चुके थे, इनमें 14 प्रवासी मजदूर शामिल है। रविवार रात तक 588 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 587 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 124 है । कोटा में 24 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 79.89 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में रविवार को 1446 सैंपल लिए गए ।
#बूंदी जिले में रविवार तक 5221 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में रविवार रात तक 11 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है । बूंदी की रिकवरी दर 73.3 प्रतिशत है । बूंदी में रविवार को 147 सैंपल लिए गए ।
#बारां जिले में रविवार तक 5709 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 71 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में रविवार रात तक 60 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 59 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 7 है एवं चार मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5.63 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 84.5 प्रतिशत है । बारां में रविवार को 67 सैंपल लिए गए ।
#झालावाड़ जिले में रविवार तक 26085 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 378 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 18 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में रविवार रात तक 372 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 6 है । झालावाड़ की रिकवरी दर देश में सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत है । झालावाड़ में रविवार को 572 सैंपल लिए गए ।
#सवाई माधोपुर जिले में रविवार तक 7797 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 109 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में शनिवार रात तक 83 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 19 है एवं 7 मरीजों की मौत हो गई है ।मृत्यु दर 6.42 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 76.14 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में रविवार को 30 सैंपल लिए गए ।
#SOURCE:यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार























































































Comments