top of page

सोमवार सुबह कोटा में 16, सवाई माधोपुर से दो नए मामले मिले


कोटा 20 जुलाई । कोटा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है । चिकित्सा विभाग की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 16 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1044 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद नगर से 43 वर्षीय पुरुष एवं 46 वर्षीय महिला बालाजी नगर से 36 वर्षीय पुरुष विज्ञान नगर से 58 वर्षीय पुरुष आरके पुरम से 24 वर्षीय युवक महावीर नगर विस्तार से 54 वर्षीय पुरुष इंदिरा विहार से 37 वर्षीय पुरुष महावीर नगर प्रथम से 18 वर्षीय युवक तलवंडी से 40 वर्षीय महिला महावीर नगर से 20 वर्षीय युवक राजपूत कॉलोनी केशवपुरा से 35 वर्षीय महिला कडेला हाउस जयपुर गोल्डन से 30 वर्षीय पुरुष सब्जी मंडी चर्च गली से 24 वर्षीय युवक भाटापाडा रामपुरा से 26 वर्षीय पुरुष गणेश तालाब दादाबाड़ी से 34 वर्षीय पुरुष एवं बॉम्बे योजना से 60 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है ।


#नोट: इसके अलावा गुजरात की एक 32 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली है एवं बूंदी की 19 वर्षीय किशोरी भी कल पॉजिटिव मिली थी । इन दोनों की गिनती कोटा में नहीं होगी ।

सवाई माधोपुर जिले से भी आए दो मामले

सवाई माधोपुर शहर से 30 वर्षीय पुरुष एवं जिले के खंडार से 30 वर्षीय पुरुष के भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।


16 new patients reported positive


43 yr male & 46 yr female from Swami vivekanand Nagar


36 yr male from Balaji Nagar


58 yr male from Vigyan Nagar


24 yr male from RK puram


54 yr male from Mahavir Nagar extension


37 yr male from Indira Vihar


18 yr male from Mahavir Nagar 1st


40 yr female from Talwandi


20 yr male from Mahavir Nagar


35 yr female from Rajput colony Keshav pura


30 yr male from Kadela house Jaipur golden


24 yr male from church gali Sabzimandi


26 yr male from Bata pada Rampura


34 yr male from Ganesh Talab Dadabari


60 yr female from Bombay Yojna


Total 1044


One 32 yr female reported positive yesterday belong to Gujarat


One 19 yr female reported positive yesterday belongs to Bundi


These two will not be counted in Kota


Sawai madhopur positives-


30 yr male from Khandar

30 yr male from city


जानिए ! कुछ शहरों की कोरोना रिपोर्ट

(रविवार तक)

#CORONA REPORT


  • कोटा में एक साथ 42 मरीज हुए स्वस्थ

  • झालावाड़ की रिकवरी दर अब नहीं रही देश में सर्वाधिक

  • टोंक की मृत्यु दर केवल 0.88 प्रतिशत



#कोटा में रविवार तक 80903 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें कुल मरीज 1028 आ चुके थे, इनमें 24 प्रवासी मजदूर शामिल है। रविवार रात तक 784 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं 774 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 215 है । कोटा में 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत है । कोटा की रिकवरी दर 76.2 प्रतिशत है । कोरोना टेस्टिंग के मामले में कोटा राज्य में तीसरे नंबर पर है । कोटा में रविवार को 1544 सैंपल लिए गए ।


#बूंदी जिले में रविवार तक 7102 सैंपल लिए जा चुके थे । जिसमें 36 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 10 प्रवासी मजदूर शामिल है । बूंदी में रविवार रात तक 15 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 21 है । बूंदी की रिकवरी दर केवल 41.6 प्रतिशत है । बूंदी में रविवार को 321 सैंपल लिए गए ।


#बारां जिले में रविवार तक 8658 सैंपल लिए जा चुके है । जिसमें 79 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 6 प्रवासी मजदूर शामिल है । बारां में रविवार रात तक 71 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 4 है एवं 4 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 5 प्रतिशत है । बारां की रिकवरी दर 89.8 प्रतिशत है । बारां में रविवार को 281 सैंपल लिए गए ।


#झालावाड़ जिले में रविवार तक 35530 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 404 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 26 प्रवासी मजदूर शामिल है । झालावाड़ में रविवार रात तक 383 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 21 है । रिकवरी दर 94.8 प्रतिशत है । झालावाड़ में रविवार को 917 सैंपल लिए गए ।


#सवाई माधोपुर जिले में रविवार तक 10668 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 153 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 12 प्रवासी मजदूर शामिल है । सवाई माधोपुर में रविवार रात तक 115 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 28 है एवं 10 मरीजों की मौत हो गई है । मृत्यु दर 6.5 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर की रिकवरी दर 75.1 प्रतिशत है । सवाई माधोपुर में रविवार को 250 सैंपल लिए गए ।


#टोंक जिले में रविवार तक 15621 सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें 225 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें 19 प्रवासी मजदूर शामिल है । टोंक में रविवार रात तक 211 मरीज स्वस्थ हो चुके थे एवं इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है । एक्टिव केस की संख्या 12 है एवं 2 मरीज की मौत हो गई है । मृत्यु दर 0.88 प्रतिशत है । टोंक की रिकवरी दर 93.7 प्रतिशत है । टोंक में रविवार को 472 सैंपल लिए गए ।


#SOURCE: यह सारे आंकड़े सरकारी बुलेटिन एवं www.covid19india.org के अनुसार

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page