शादी की छाई ऐसी बेताबी, दूल्हे को थाने ले आई,
- anwar hassan

- Jun 7, 2020
- 1 min read

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दूल्हे पर निकाह करने की इतनी बेताबी छाई कि वह चोरी छुपे बारात लेकर मेरठ पहुंच गया। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस उसे थाने ले गई और उसके खिलाफ केस दर्ज किया।
असल में यूपी प्रशासन ने खुर्जा नगर को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर रखा है। ऐसे में यहां न तो कोई जा सकता है और न ही या से बाहर आ सकता है। लेकिन पहले से तय निकाह की तारीख पर दूल्हे राजा बिना बताई चोरी छुपे बारात लेकर पहुंच गए। जब इस बाता की जानकारी पुलिस को लगी तो दूल्हे समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।























































































Comments