top of page

आफत बन गई शादी, दो दिन में दूल्हे की मौत, अब हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग पॉजिटिव


अब पालीगंज के कई गांव में कोरोना का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है. पालीगंज में हुई इस शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. वहीं, अब 15 दिनों बाद भी उस शादी में गए लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा मेहमानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


अधिकारियों के मुताबिक, पटना के डीहपाली गांव निवासी एक युवक की बीते 15 जून को शादी हुई थी. बताया जाता है कि युवक दिल्ली से हाल में ही अपनी कार से आया था. शादी के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी और दो दिन में मौत हो गई. मौत के बाद उसकी कोरोना (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

इस मामले में लगभग साढ़े 300 लोगों का सैंपल तीन-चार दिन पहले ही जांच के लिए गया था, जिसमें बारात में आने वाले और शादी वाले घर से तालुक रखने वाले रिश्तेदार और बाराती भी शामिल थे. इसमें हलवाई, फोटोग्राफर से लेकर किराना और सब्जी विक्रेता तक शामिल हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद इलाके में भय का माहौल है. पुलिस प्रसाशन के अलावा मेडिकल टीम अलर्ट मोड में आ गई है.

पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के द्वारा प्रभावित डीहपाली, मीठा कुआं, बाबा बोरिंग रोड के अलावे बाजार के कुछ इलाके को बैरिकेटिंग और सील कर दिया गया है. उसके बाद लाउड स्पीकर के साथ बिना काम के बाहर नहीं निकलने की लोगों से अपील की जा रही है.


अधिकारियों के मुताबिक, डीहपाली गांव निवासी एक युवक की बीते 15 जून को शादी हुई थी. बताया जाता है कि युवक दिल्ली से हाल में ही अपनी कार से आया था. वो वहां एक निजी कंपनी में इंजीनियर था. जब वो घर आया उस समय बिहार में क्वॉरंटाइन सेंटर बंद हो चुके थे, जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था.


125 लोगों को लिया गया सैंपल

इस बीच शादी के दूसरे दिन यानी 17 जून को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे पटना भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की छानबीन की और मृतक के परिवार सहित कोरोना संक्रमण की जांच के लिए करीब 125 लोगों का सैंपल लिया.


अभी भी इलाके में हो रही हैं शादियां

सोमवार को जो कोरोना रिपोर्ट आई है, उसमे किराना दुकानदार, सब्जी विक्रेता, हलवाई के अलावे पंचायत समिति सदस्य के पति भी कोरोना से ग्रसित हो गए हैं. इसी गांव का एक लड़का जो दूल्हे का रिश्तेदार था, वो उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल था, जो अब कोरोना संक्रमित हो गया है. कोरोना संक्रमण के इतने बड़े मामले के बाद भी इलाके में धड़ल्ले से शादियां हो रही हैं, जहां भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं.

תגובות


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page