top of page

कोरोना से बचाव के साथ सुबह-शाम गर्म पानी से गरारा करें, च्यवनप्राश खाएं और 7 घंटे की नींद जरूर लें


ree
  • विशेषज्ञ के मुताबिक, अच्छी नींद का मतलब है कि बिस्तर पर केवल करवट न बदलें, कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूरी

  • सरसों, नारियल या तिल के तेल या फिर देसी घी की कुछ बूंदें दिन में चार-पांच बार नाक में डालें

नई दिल्ली. आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ. मनोज नेसारी के मुताबिक कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी जरूरी है लेकिन यह दवा या किसी खास चीज को खाने से नहीं बढ़ती। इसके लिए अपने बिगड़े रूटीन को सुधारने के साथ खानपान पर ध्यान देना जरूरी है। जानिए कोरोना से जुड़े सवाल और डॉ. मनोज नेसारी के जवाब जो उन्होंने आकाशवाणी को दिए...


#1) कोविड-19 के मरीजों में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है, इसे कैसे देखते हैं? वायरस से जितने लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनमें से 38.79 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कहीं न कहीं इम्युनिटी की वजह से संक्रमितों को ठीक होने में मदद मिल रही है। वहीं आयुष मंत्रालय ने भी अलग-अलग राज्यों में कुछ प्रयास किए हैं, उनका भी फायदा कहीं न कहीं हो रहा है।


#2) इम्युनिटी के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है? यह किसी दवा या किसी एक खाद्य पदार्थ से नहीं बढ़ती है। इसके लिए संतुलित भोजन जरूरी है। जो भी खाएं ताजा खाएं। समय से खाना लेना भी जरूरी है। खुद को स्वस्थ बनाएं, शरीर को आराम दें। अच्छी नींद लें। अच्छी नींद से मतलब है कि बिस्तर पर केवल करवट न बदलें, कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूर लें।

ree

#3) आयुष मंत्रालय ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों को किन चीजों के सेवन की सलाह दी है?

गर्म पानी पीना चाहिए, जहां तक हो सके ठंडा पानी पीने से बचें। फ्रिज का बर्फ वाला पानी न पीएं। तीन वनस्पति गिलोय, आंवला और अश्वगंधा का सेवन करें। इनकी गोली भी आती है। गिलोय धनवटी ले सकते हैं। आंवला के लिए च्यवनप्राश का सेवन करें। हल्दी वाला दूध काफी फायदेमंद है। गर्म पानी से सुबह-शाम गरारा करने से गला साफ रहता है। इसके अलावा सरसों, नारियल या तिल के तेल या देसी घी की कुछ बूंद दिन में चार-पांच बार नाक में डालें। इन उपायों से खुद का बचाव कर सकते हैं।

ree

#4) घर पर काढ़ा कैसे बनाएं?

तुलसी की 4 पत्तियां, 1 लौंग, थोड़ी सी दालचीनी और 5-10 ग्राम अदरक को कूचकर डेढ़ कप कप पानी में उबालें। जब यह एक कप रह जाए तो उसमें शहद डालकर पी सकते हैं। अगर मधुमेह की बीमारी है तो उसमें चीनी या शहद न डालें। अधिक जानकारी आयुष मंत्रालय की वेबसाइट से ली जा सकती है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page