कोरोना अपडेट :जाने राजस्थान
- Rajesh Jain
- May 18, 2020
- 2 min read

कोरोना अपडेट: जानें पूरा राजस्थान: भीलवाड़ा फिर सुलगा, डूंगरपुर में 64 मामले
जयपुर/कोटा 18 मई । राजस्थान में आज सुबह 9:00 बजे तक 140 और कोरोना संक्रमित मिले, इनमें से दो की मौत हो गई। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5342 हो गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 133 पर पहुंच गया है।
आज जो संक्रमित सामने आए हैं उनमें सबसे बड़ी खबर डूंगरपुर और भीलवाड़ा को लेकर है। डूंगरपुर में आज सुबह 9:00 बजे तक 64 तथा अब कोरोना के मामले में बिल्कुल शांत मान लिए गए भीलवाड़ा में 22 और संक्रमित मिले हैं। भीलवाड़ा के मामले पर तो जिला प्रशासन ही नहीं राज्य सरकार तक अपनी पीठ थपथपाती रही थी। इसका तो जश्न भी मना लिया गया था। प्रधानमंत्री खुद इसकी तारीफ कर चुके थे।भीलवाड़ा मॉडल को सब जगह लागू किए जाने की मांग तक उठ रही थी। इनके अलावा राजधानी जयपुर में 21, एकदम बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभरे उदयपुर में 15, कोटा में दो, दौसा में तीन, नागौर में दो, बीकानेर में चार, सीकर में एक, बांसवाड़ा में चार व राजसमंद में दो संक्रमित मिले हैं।
जयपुर में कोटा के एक बुजुर्ग की मौत
कोटा में आज सोमवार सुबह 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं जयपुर में कोटा के एक बुजुर्ग की मौत भी हुई। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 326 हो गई है। मौतों का आंकड़ा 12 हो गया है। हालांकि मृतक को सरकारी आंकड़ों में कोटा में काउंट नहींं किया गया है।
आज सामने आए तीन नए संक्रमितों में पाटनपोल क्षेत्र निवासी 49 वर्षीय पुरुष, वार्ड नम्बर 45 के नारायणदास के अड्डे क्षेत्र का निवासी 48 वर्षीय पुरुष और देवाशीष सिटी के 75 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि देवाशीष सिटी निवासी इन 75 वर्षीय बुजुर्ग की जयपुर में मौत हो गई।























































































Comments