राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, पांच की और मृत्यु
- pradeep jain

- Jun 2, 2020
- 2 min read

जयपुर, । राजस्थान में कोरोना से पांच और मरीजों की मौत हो गई। इनमें राजधानी जयपुर में 3 और बारां व बीकानेर में 1-1 मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 199 हो गया है। प्रदेश में सोमवार रात तक 269 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की तादाद बढक़र 9100 हो गई। इनमें से 6213 लोग रिकवर्ड हो चुके हैं और 5569 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। सोमवार रात तक पाली में सर्वाधिक 52 नए मरीजों का इजाफा हुआ। इसके अलावा भरतपुर में 44, जयपुर में 36, जोधपुर में 32, बारां में 27, सीकर में 12, कोटा में 11, उदयपुर में 10, अजमेर व चूरू में 7-7, अलवर व झुंझुनूं में 6-6, झालावाड़ व सिरोही में 5-5, डूंगरपुर में 3, भीलवाड़ा व दौसा में 2-2 तथा राजसमंद व टोंक के 1-1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2027, जोधपुर में 1562, उदयपुर में 562, पाली में 517, कोटा में 477, नागौर में 456, डूंगरपुर में 368, अजमेर में 349, भरतपुर में 297, झालावाड़ में 269, सीकर में 219, चित्तौडग़ढ़ में 176, टोंक में 165, सिरोही में 164, जालोर में 162, भीलवाड़ा में 145, राजसमंद में 142, झुंझुनूं में 137, चूरू में 113, बीकानेर में 106, बाड़मेर में 99, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 74, धौलपुर में 60, अलवर में 59, दौसा में 52, बारां में 42, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 17, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 2 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 2605 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।























































































Comments