राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा 40 हजार के पार : 365 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 9 लोगों की मौत
- Rajesh Jain
- Jul 30, 2020
- 2 min read

सैंपल देकर जा गांव जा रही महिला पॉजिटिव मिली, बस से उतारकर कोविड सेंटर में किया भर्ती
राजस्थान में 28385 लोग रिकवर हो चुके, इसमें से 27108 को डिस्चार्ज किया जा चुका
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 365 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा में 108, अजमेर में 50, अलवर में 48, बीकानेर और जयपुर में 42-42, भीलवाड़ा में 21, चित्तौड़गढ़ में 15, झालावाड़ में 9, झुंझुनू में 6, टोंक और बांसवाड़ा में 5-5, बारां और सवाई माधोपुर में 4-4, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और दौसा में 2-2 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40145 पहुंच गया। वहीं 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर में 3, बीकानेर और नागौर में 2-2, जयपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 663 पहुंच गया।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 6585(इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 5183 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2476, पाली में 2503, अलवर में 3662, बीकानेर में 1911, नागौर में 1381, अजमेर में 1791, कोटा में 1564, उदयपुर में 1250, धौलपुर में 1171, बाड़मेर में 1343, जालौर में 1115, सिरोही में 860, सीकर में 975, डूंगरपुर में 586, चूरू में 660 संक्रमित हैं।
इसके अलावा, झुंझुनूं में 604, राजसमंद में 594, भीलवाड़ा में 615, झालावाड़ में 509, टोंक में 270, चित्तौड़गढ़ में 259, जैसलमेर में 185 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 181 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 306, बारां में 132, सवाई माधोपुर में 192, करौली में 326, हनुमानगढ़ में 207, प्रतापगढ़ में 176 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 207, बूंदी में 122 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 59 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 185 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 650 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 663 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 184 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 80, भरतपुर में 53, अजमेर में 41, कोटा में 36, बीकानेर में 38, नागौर में 25, पाली में 30, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
इसके अलावा, अलवर में 14, सवाई माधोपुर में 11, बाड़मेर में 10, सीकर में 8, करौली, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बारां, झुंझुनू और राजसमंद में 5-5, टोंक में 4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 37 मरीजों की भी मौत हुई है।
राज्य में अब तक 14 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 40145 पॉजिटव मिले हैं। 28385 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 27108 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 11097 एक्टिव केस ही बचे हैं।
सैंपल देकर जा रही महिला को बस से उतारकर भर्ती किया कोटा के शिवपूरी की एक महिला बुधवार को कोरोना सैंपल लेकर बस से बारां जिले में अपने गांव के लिए रवाना हो गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई तो मेडिकल कॉलेज और कोटा सीएमएचओ कंट्रोल रूम ने उससे संपर्क किया। जिससे पता चला कि वो छीपाबड़ौद के पास स्थित गोरधनपुरा गांव के लिए निकली है। इस पर बारां सीएमएचओ को अलर्ट किया गया। जिसके बाद महिला को बारां को ही कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया।
Comments