राजस्थान में कोरोना के 1156 नए संक्रमितों के साथ 13 मौतें दर्ज
- Rajesh Jain
- Jul 30, 2020
- 2 min read

जयपुर, 30 जुलाई । राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण 13 और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में अजमेर के तीन, बीकानेर, जोधपुर व नागौर के दो-दो तथा अलवर, बाड़मेर, जयपुर व सवाई माधोपुर का एक-एक मरीज शामिल है । इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 667 हो गया है। गुरुवार को 1156 नए संक्रमितों के साथ कुल कोरोना संक्रमित 40 हजार 936 हो चुके हैं।
गुरुवार को अलवर में 193, जोधपुर में 153, जयपुर में 116, कोटा में 108, अजमेर में 107 नए संक्रमितों की वृद्धि हुई। इसके अलावा बीकानेर में 72, भरतपुर में 70, नागौर में 51, पाली में 48, भीलवाड़ा में 31, बाड़मेर में 29, राजसमंद में 23, श्रीगंगानगर में 22, चित्तौडग़ढ़ में 19, झालावाड़ में 18, जैसलमेर में 17, करौली व सिरोही में 9-9, बारां, बूंदी व टोंक में 7-7, झुंझुनूं में 6, बांसवाड़ा, चूरु व डूंगरपुर में 5-5, दौसा, धौलपुर व उदयपुर में 4-4 तथा हनुमानगढ़ में 2 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 29 हजार 231 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 27 हजार 815 लोग घर लौट आए हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 6691, जयपुर में 5255, अलवर में 3807, पाली में 2551, भरतपुर में 2546, बीकानेर में 1941, अजमेर में 1848, कोटा में 1564, नागौर में 1432, बाड़मेर में 1372, उदयपुर में 1254, धौलपुर में 1175, जालोर में 1115, सीकर में 975, सिरोही में 869, चूरू में 665, भीलवाड़ा में 625, राजसमंद में 617, झुंझुनूं में 604, डूंगरपुर में 589, झालावाड़ में 518, करौली में 335, दौसा में 308, टोंक में 272, चित्तौडग़ढ़ में 263, श्रीगंगानगर में 229, हनुमानगढ़ में 207, अन्य प्रदेशों के 185, बांसवाड़ा में 181, प्रतापगढ़ में 176, जैसलमेर में 188, बारां में 135 और बूंदी में कोरोना के 129 मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 7796 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,038 हैं।























































































Comments