कोरोना अपडेट, राजस्थान के लिए राहत की बड़ी खबर
- Desh Ki Dharti

- Jun 4, 2020
- 2 min read

मरीजों का आगमन कम ,ठीक होने की संख्या बढ़ी
जयपुर। राजस्थान में जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही हैं, उसी तेजी से इस संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। इस कारण अब राजस्थान में कोरोना की रिकवरी रेट 70 प्रतिशत हो गई है। पहले तब्लीगी जमात, फिर कम्युनिटी स्प्रेड के खौफ और अब प्रवासियों की लगातार आवक के कारण राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच चुका हैं, लेकिन सरकार बार-बार आमजन को भरोसा दिला रही है कि आंकड़ों पर न जाएं-न घबराएं, आंकड़े यह भी बता रहे है कि कोरोना संक्रमण से पीडि़त मरीज ठीक भी हो रहे हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी 25 मई से हुई हैं। राज्य में 24 मई को ठीक होने वाले मरीज 54.75 प्रतिशत थे, जो 26 मई को बढक़र 55.56 प्रतिशत हो गए। इसके बाद रिकवरी रेट में इजाफा होना शुरु हुआ, जो 3 जून आते-आते 69.87 प्रतिशत तक पहुंच गए। 3 जून तक राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9652 तक पहुंच गई थी, जबकि इस दिन तक संक्रमण से ठीक होने वाले मरीज 6744 हो चुकी थी।
प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22 मई को बढऩा शुरु हुई थी, जो 28 मई तक बढ़ती रही। इसके बाद ऐसे मामलों की तादाद में कमी आना शुरु हुई। 29 मई के बाद से राजस्थान में सक्रिय मामले कम होना शुरु हुए, जो अब तक जारी है। कोरोना से मौतों के मामले में राष्ट्रीय औसत 2.81 प्रतिशत है, जबकि राजस्थान में यह औसत 2.17 (209 मौतों के साथ) आंका गया है। प्रदेश में 7 मई को यह आंकड़ा 2.89 प्रतिशत पर पहुंच गया था। इसके बाद से इसमें लगातार कमी आ रही है।























































































Comments