कोरोना, राजस्थान में आंकड़ा 10000 पार, पांच और मौतें
- Desh Ki Dharti

- Jun 6, 2020
- 2 min read

जयपुर, । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई। इनमें से 2 मौतें अजमेर तथा 1-1 मौत जयपुर, सवाईमाधोपुर तथा एक अन्य प्रदेश के व्यक्ति की हुई है। राज्य में 218 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। राज्य में शुक्रवार रात तक 222 नए मरीज मिले हैं। इनके कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार गई है। अब तक 10084 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार को 328 मरीजों को संक्रमण से राहत मिलने के बाद अस्पतालों से घर भेज दिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक 7359 लोग ठीक हो चुके हैंं और 6818 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं।
शुक्रवार रात तक जोधपुर में सर्वाधिक 51, भरतपुर में 42, झालावाड़ में 24, पाली में 19, सीकर में 17, जयपुर में 16, राजसमंद में 12, सिरोही में 10, नागौर में 9, झुंझुनूं में 8, बारां में 4, भीलवाड़ा व अन्य प्रदेशों के 3-3, कोटा में 2 तथा सवाई माधोपुर व उदयपुर के 1-1 नए मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2152, जोधपुर में 1706, उदयपुर में 577, पाली में 573, कोटा में 503, नागौर में 490, भरतपुर में 546, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 362, झालावाड़ में 326, सीकर में 260, चित्तौडग़ढ़ में 188, सिरोही में 191, टोंक में 169, जालोर में 168, भीलवाड़ा में 163, राजसमंद में 160, झुंझुनूं में 157, चूरू में 142, बीकानेर में 109, बाड़मेर में 105, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी पंजीकृत हो चुके हैं। इसके अलावा अलवर में 82, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 57, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 20, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 4 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 2913 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।























































































Comments