राजस्थान: अनलॉक-1 का नौवां दिन / 369 नए केस सामने आए, 9 की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 9, 2020
- 4 min read

कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रदेश में 21 से 30 जून तक अभियान चलाया जाएगा
जोधपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने पांच जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 100, जोधपुर में 65, भरतपुर में 51, पाली में 39, अलवर में 19, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 9-9, चूरू में 7, कोटा में 7, सीकर में 8, बाड़मेर में 5, करौली और दौसा में 4-4, धौलपुर और बीकानेर में 3-3,जैसलमेर, भीलवाड़ा, जालौर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वही, दूसरे राज्य से आए 9 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11245 पहुंच गया। वहीं, 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, अजमेर और जोधपुर में 2-2, भरतपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत रिकॉर्ड की गई। मौतों का कुल आंकड़ा 255 पहुंच गया।

मंदिर खुलने का इंतजार: सोशल डिस्टेंस तय किया, घंटियां बांधीं राजस्थान सरकार ने भले ही अभी तक प्रदेश के धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोलने की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ प्रबंधन समितियों ने श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थल खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए मंदिर परिसर में छह-छह फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। मंदिरों की घंटियां बांध दी गई हैं। कोटा के रेतवाली में स्थित जगतमाता मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े गोले बना दिए गए हैं। पुजारी जगतकुमार सुखवानी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए घंटियां बांधी हैं। भगवान की मूर्तियों से दूर रखने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। मंदिर बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी भी वस्तु को छूने की इजाजत नहीं रहेगी। अब सिर्फ मंदिर खुलने का इंतजार है। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करेंगे कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेश में 21 से 30 जून तक अभियान चलाया जाएगा। इस दस दिवसीय विशेष अभियान में गांवों, वार्डाें और मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति जागरुक किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जयपुर: परकोटे के पांच बाजार और खोले गए मंगलवार को जयपुर परकोटे में पांच बाजार और खोले गए। इनमें कटला पुरोहितजी मनिहारी, दड़ा मार्केट, धुला हाउस, घी वालों का रस्ता और लाल सांडजी का रास्ता खोले गए। मार्केट खुलने के साथ यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी ध्यान रखा जा रहा है। सड़कों पर लोगों के खड़े होने के लिए गोले बना दिए गए हैं। बाजार में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
जोधपुर: शहर में 5 नए कंटेनमेंट जोन घोषित शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मसूरिया जोन की पांच जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया। इसमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के शंकर नगर डी सेक्टर के सामने की दो गली (वर्धमान सोसायटी के सामने), धनलक्ष्मी फैंसी स्टोर के सामने वाली गली, बालाजी प्रॉपर्टी वाली गली, कृष्णा ज्वेलर्स के पास और रतन नगर शामिल है। अग्रिम आदेशों तक ये इलाके कंटेनमेंट जोन में रहेंगे।
अजमेर: वृद्ध महिला की मौत के बाद संक्रमण का खतरा शहर के नया बाजार घी मंडी खटाेला पाेल मोहल्ला की 62 साल की वृद्धा की कोरोना से मौत होने के बाद इलाके में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बताया गया कि यहां मकान एक दूसरे से सटकर बने हुए हैं। सभी एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं। विभाग यदि यहां पर सैंपलिंग करवाए तो यहां मुस्लिम मोची मोहल्ले की तरह काफी पॉजिटिव निकल सकते हैं।
उदयपुर: 587 कोरोना संक्रमितों में से 520 रिकवर, 492 डिस्चार्ज जिले में अब तक 587 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 520 मरीज अब निगेटिव हो चुके हैं। 492 को पूरी तरह स्वस्थ होने पर एमबी, जीबीएच जनरल हॉस्पिटल बेड़वास और पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा से डिस्चार्ज कर दिया गया। बाकी 63 मरीज एमबी की कोरोना सुपर स्पेशियलिटी, ईएसआईसी अस्पताल चित्रकूट नगर, जीबीएच जनरल हॉस्पिटल बेड़वास और पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा में भर्ती हैं।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2362 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1991 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 783, पाली में 641, उदयपुर में 587, कोटा में 531, नागौर में 512, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 377, झालावाड़ में 331, सीकर में 299, चित्तौड़गढ़ में 198, सिरोही में 211, टोंक में 175, जालौर में 172, भीलवाड़ा में 178, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 175, चूरू में 161, बीकानेर में 115, जैसलमेर में 90 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 111, मरीज मिले हैं।
उधर, अलवर में 169, धौलपुर में 72, दौसा में 73, बारां में 61, सवाई माधोपुर में 45, करौली में 33, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 10, बूंदी में 8 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 47 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 255 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 118 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 25, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर में 9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 14 व्यक्ति की भी मौत हुई है।























































































Comments