राजस्थान: आज 238 नए पॉजिटिव मिले, संक्रमण से 6 की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 11, 2020
- 1 min read

अनलॉक-1 का 11वां दिन
राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11838, अब तक 265 की जान जा चुकी है
प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण के केस जयपुर में 2451 और फिर जोधपुर में 2094 हैं
जयपुर.राजस्थान में गुरुवार को 238 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 62, अलवर में 44, जयपुर में 38, अजमेर में 14, धौलपुर में 12, झुंझुनू में 8, सीकर और सवाई माधोपुर में 6-6, उदयपुर, नागौर और चूरू में 5-5, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, भरतपुर और बाड़मेर में 4-4, कोटा में 3, पाली, बीकानेर और झालावाड़ में 2-2, करौली, दौसा, बारां, गंगानगर और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य के बाहर से आए 3 भी संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11838 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बारां, भरतपुर, दौसा और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 265 पहुंच गया।

#COVID_19 update #Rajasthan
238 cases reported till 8.30 pm
The state stats
Total positive-11838
Active cases - 2798
Deaths - 265
Recovered - 8775























































































Comments