top of page

राजस्थान में आज मिले 92 नए मरीज, कोरोना से 4 और मौतें


ree

92 cases reported till 10.30am


The state stats

Total positive-11930

Active cases - 2818

Deaths - 269

Recovered - 8843


जयपुर 12 जून । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 4 और मौतें दर्ज की गई है। अजमेर, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़ तथा सिरोही में 1-1 मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 269 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। राज्य में शुक्रवार सवेरे तक 10 जिलों में 92 नए संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 930 हो गया है। इनमें से 8843 लोग ठीक हो चुके हैं और 8479 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

शुक्रवार सवेरे तक सिरोही में सर्वाधिक 34 रोगी बढ़े। इसके अलावा जयपुर में 24, झुंझुनूं में 10, अजमेर व अलवर में 7-7, झालावाड़ में 3, कोटा, टोंक व सवाई माधोपुर में 2-2 तथा अन्य प्रदेशों का 1 व्यक्ति संक्रमित मिला।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2473, जोधपुर में 2047, भरतपुर में 897, पाली में 687, उदयपुर में 595, कोटा में 540, नागौर में 525, अजमेर में 401, डूंगरपुर में 383, झालावाड़ में 340, सीकर में 324, सिरोही में 253, अलवर में 222, झुंझुनूं में 202, चित्तौडग़ढ़ में 199, जालोर व भीलवाड़ा में 185-185, चूरू में 180, टोंक में 178, राजसमंद में 165, बीकानेर में 119, बाड़मेर में 116, बांसवाड़ा में 90 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा धौलपुर में 86, जैसलमेर में 77, दौसा में 75, बारां में 62, करौली में 35, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 9 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 3371 लोग संक्रमित मिले हैं।

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण का फैलाव परकोटे से बाहर की बस्तियों में भी लगातार बढ़ता जा रहा है।राजधानी जयपुर के अलावा अब उन जिलों में भी संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, जहां प्रवासियों की आवक लगातार बढ़ रही हैं ।


ree


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page