राजस्थान में आज 230 नए मरीज मिले,सात और मौतें
- Rajesh Jain
- Jun 12, 2020
- 2 min read

जयपुर, 12 जून । राजस्थान में शुक्रवार रात तक 230 नए संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ जबकि, 236 मरीज ठीक हुए। अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 12 हजार 68 हो गया है। इनमें से 9011 लोग ठीक हो चुके हैं और 8607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना से 7 और लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर तथा सिरोही में 1-1 मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 272 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।
शुक्रवार रात तक सिरोही में सर्वाधिक 47 रोगी बढ़े। इसके अलावा अलवर में 32, जयपुर व जोधपुर में 29-29, सीकर में 24, अजमेर, धौलपुर व झुंझुनूं में 10-10, श्रीगंगानगर में 7, अन्य प्रदेशों के 5, झालावाड़, कोटा व सवाई माधोपुर में 3-3, बीकानेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, नागौर, टोंक व उदयपुर में 2-2 तथा बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, करौली व राजसमंद में 1-1 नए संक्रमित का इजाफा हुआ।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2478, जोधपुर में 2076, भरतपुर में 898, पाली में 687, उदयपुर में 597, कोटा में 541, नागौर में 527, अजमेर में 404, डूंगरपुर में 385, सीकर में 348, झालावाड़ में 340, सिरोही में 266, अलवर में 247, झुंझुनूं में 202, चित्तौडग़ढ़ में 199, भीलवाड़ा में 186, जालोर में 185, चूरू में 180, टोंक में 178, राजसमंद में 166, बीकानेर में 121, बाड़मेर में 117, धौलपुर में 96, बांसवाड़ा में 90 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 79, दौसा में 76, बारां में 62, करौली में 36, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 9 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 3416 लोग संक्रमित मिले हैं।
























































































Comments