राजस्थान: आज 333 पॉजिटिव मिले,10 लोगों की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 13, 2020
- 3 min read

राज्य में संक्रमितो का आंकड़ा 12,401 पर पहुंचा, अब तक 282 लोगों की जान गई
अजमेर में एक अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट और 4 नर्सिंगकर्मी संक्रमित मिले, ये 500 से ज्यादा मरीजों के संपर्क में आए
जयपुर.राजस्थान में शनिवार सांय 8.30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 333 मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 75, पाली में 62, भरतपुर में 39, जयपुर में 27, सीकर में 16, धौलपुर में 14, सिरोही में 13, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 11-11, जालौर में 8, दौसा और चूरू में 7-7, बाड़मेर में 5, उदयपुर, करौली, अलवर, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, झालावाड़, जैसलमेर और टोंक में 2-2, सवाई माधोपुर, गंगानगर और भीलवाड़ा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 2 भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12401 पहुंच गया। वहीं, राज्य में 10 की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और भरतपुर में 4-4, दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 282 पहुंच गया।
कोटा: कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से एक साथ 26 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें कोटा के 13, बारां के 8, बूंदी के 4 और जम्मू कश्मीर से लौटा कोटा मेडिकल कॉलेज का एक रेजीडेंट डॉक्टर शामिल है।
अजमेर: शहर केसंत फ्रांसिस अस्पताल की महिला रेडियोलॉजिस्ट 6 जून को पॉजिटिव मिली। अस्पताल के 4 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। सबसे बड़ा खतरा यह है कि ये पिछले एक हफ्ते में करीब 500 से ज्यादा मरीजों के संपर्क में आए। ऐसे में संक्रमण फैलाने की आशंका बढ़ गई है।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2507 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2198 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 937, पाली में 749, उदयपुर में 600, कोटा में 544, नागौर में 538, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 415, झालावाड़ में 342, सीकर में 364, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 279, टोंक में 180, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 187, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 214, चूरू में 187, बीकानेर में 121, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 122, मरीज मिले हैं।
अलवर में 250, धौलपुर में 110, दौसा में 83, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 55, करौली में 39, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 20, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 60 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 282 लोगों की मौत:राजस्थान में कोरोना से अब तक 282 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 127 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12, भरतपुर में 15, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 18 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
2782 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 5 लाख 84 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12401 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9337 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 8945 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2782 एक्टिव केस ही बचे हैं।























































































Comments