राज्य में आज 115 नए मामले, भरतपुर में सर्वाधिक 68 आए
- Rajesh Jain
- Jun 16, 2020
- 1 min read

राज्य में अब तक कुल 609296 सैंपल जांचे गए, इनमें कुल 13,096 पॉजिटव मिले
जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 115 नए मामले सामने आए । इनमें भरतपुर में सर्वाधिक 68 मरीज सामने आए । इसके अलावा जयपुर में 21, झुंझुनू में 8, टोंक में 6, सिरोही व दोसा में 4-4, झालावाड़ मे 3 एवं भीलवाड़ा में एक संक्रमित मिला ।
इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13096 पहुंच गया । वहीं जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 302 पहुंच गया। राज्य में कुल 3 हजार एक्टिव केस बचे हैं। यानी कुल संक्रमितों का यह सिर्फ 23 प्रतिशत है।

#COVID_19 update #Rajasthan
115 cases reported till 10.30am
#Bharatpur becomes the third district in the state to record 4 digit cases now has 1068
The state stats
Total positive-13096
Active cases - 3000
Deaths -302
Recovered -9794























































































Comments