राज्य में अब तक कोरोना से 333 मौतें, आज 299 नए संक्रमित
- Rajesh Jain
- Jun 19, 2020
- 2 min read

जयपुर, 19 जून । राजस्थान में कोरोना से शुक्रवार को 3 और लोगों की गई है। ये मौतें अजमेर, जयपुर व करौली में हुई। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 333 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। राज्य में शुक्रवार रात तक 24 जिलों में 299 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 156 हो गया है। इनमें से 10 हजार 997 लोग ठीक हो चुके हैं और 10 हजार 739 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
शुक्रवार रात तक भरतपुर में सर्वाधिक 55 नए संक्रमित मरीज का इजाफा हुआ। इसके अलावा जोधपुर में 38, जयपुर में 33, बीकानेर में 26, पाली में 24, नागौर में 16, अलवर व झुंझुनूं में 14-14, चूरू में 13, बाड़मेर में 12, श्रीगंगानगर में 8, धौलपुर व टोंक में 6-6, अजमेर में 4, हनुमानगढ़ व अन्य प्रदेशों के 3-3, झालावाड़ व राजसमंद में 2-2 तथा चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, सवाई माधोपुर व उदयपुर में 1-1 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2753, जोधपुर में 2321, भरतपुर में 1245, पाली में 910, उदयपुर में 634, कोटा में 552, नागौर में 591, अजमेर में 445, सीकर में 424, डूंगरपुर में 396, झालावाड़ में 353, अलवर में 339, सिरोही में 326, झुंझुनूं में 285, धौलपुर में 250, चूरू में 226, भीलवाड़ा में 218, जालोर में 211, चित्तौडग़ढ़ में 203, टोंक में 195, बीकानेर में 178, बाड़मेर में 175, राजसमंद में 172, दौसा में 104, बांसवाड़ा में 92 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 82, बारां में 62, हनुमानगढ़ में 48, करौली में 46, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 4067 लोग संक्रमित मिले हैं।

Yorumlar