राज्य में 158 नए केस मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार
- Rajesh Jain
- Jun 20, 2020
- 2 min read

जयपुर. राजस्थान में शनिवार को 158 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें धौलपुर में 40, जयपुर में 36, भरतपुर में 34, झालावाड़ में 12, सिरोही में 11, करौली में 10, राजसमंद में 8, बीकानेर में 3, भीलवाड़ा, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, राज्य के बाहर से आया 1 व्यक्ति भी संक्रमित मिला। इसके साथ कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 14314 पहुंच गया।
निजी अस्पताल कोरोना टेस्ट के लिए 2200 से ज्यादा नहीं ले पाएंगे
इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के निजी अस्पतालों में कोरोना की जांच और इलाज की अधिकतम दरें तय कर दी हैं। प्रदेश में निजी लैब कोरोना टेस्ट के लिए 2200 रुपए प्रति जांच से ज्यादा नहीं ले पाएंगी। साथ ही निजी अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के लिए सामान्य बेड का किराया 2000 रुपए प्रतिदिन और वेंटीलेटर सहित आईसीयू बेड का 4000 रुपए प्रतिदिन से अधिक चार्ज नहीं ले सकेंगे। अभी निजी लैब कोरोना टेस्ट के लिए 4500 रु. तक वसूल रही थीं।
जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2791 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2368 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1279, पाली में 910, उदयपुर में 634, कोटा में 552, नागौर में 591, डूंगरपुर में 396, अजमेर में 445, झालावाड़ में 365, सीकर में 424, चित्तौड़गढ़ में 203, सिरोही में 337, टोंक में 195, जालौर में 211, भीलवाड़ा में 219, राजसमंद में 180, झुंझुनूं में 286, चूरू में 226, बीकानेर में 181, जैसलमेर में 96 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 175, मरीज मिले।
अलवर में 339, धौलपुर में 290, दौसा में 104, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 70, करौली में 56, हनुमानगढ़ में 48, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 40, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिले। दूसरे राज्यों से आए 75 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 333 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 144 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 13, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, करौली और बारां में 4-4, धौलपुर, अलवर और भीलवाड़ा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

























































































Comments