राज्य में प्रवासी संक्रमितों की कुल तादाद 4 हजार के पार
- Rajesh Jain
- Jun 20, 2020
- 1 min read

जयपुर, 20 जून । प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी 33 जिलों में प्रवासी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में 16 जिले तो ऐसे हैं, जहां प्रवासियों के कारण संक्रमितों की संख्या सौ से अधिक हो चुकी है। इनमें से भी सर्वाधिक संक्रमित प्रवासी पाली जिले में मिले हैं। यहां अब तक 545 प्रवासी संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिलों में प्रवासी संक्रमितों की कुल तादाद 4 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य के पाली, नागौर, डूंगरपुर, भरतपुर, सिरोही और सीकर जिले में सबसे अधिक प्रवासी संक्रमित मिले हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आकलन के अनुसार अब तक अजमेर में 87, अलवर में 129, बांसवाड़ा में 9, बारां में 5, बाड़मेर में 151, भरतपुर में 200, भीलवाड़ा में 146, बीकानेर में 24, बूंदी में 5, चितौडग़ढ़ में 26, चूरू में 190, दौसा में 58, धौलपुर में 44, डूंगरपुर में 337, श्रीगंगानगर में 35, हनुमानगढ़ में 35, जयपुर में 139, जैसलमेर में 47, जालोर में 196, झालावाड़ में 8, झुंझुनूं में 192, जोधपुर में 166, करौली में 25 प्रवासी संक्रमित मिल चुके हैं।
इसी तरह कोटा में 8, नागौर में 392, पाली में 545, प्रतापगढ़ में 10, राजसमंद में 150, सवाईमाधोपुर में 8, सीकर में 349, सिरोही में 196, टोंक में 10, उदयपुर में 145 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। चिंता की बात इसलिए नहीं है कि प्रदेश के कुल 14 हजार 156 पॉजिटिव में से 10 हजार 997 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 10 हजार 739 मरीज अस्पतालों से छुट्टी लेकर घरवापसी कर चुके हैं।
Comentarios