राजस्थान: लॉकडाउन फेज-4 का सातवां दिन / 286 पॉजिटिव मिले,3 की मौत
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 3 min read


यह तस्वीर श्रीगंगानगर के पदमपुरा क्षेत्र की है। यहां थानाधिकारी अलका बिश्नोई बच्चे के लिए केक लेकर पहुंचीं और जन्मदिन मनाया।
राजस्थान में रविवार को जो नए मामले आए उनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 78, नागौर में 47 केस मिले
इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7028 पहुंचा, अब तक 163 मौतें हो चुकी हैं
जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को भी 286 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 78, नागौर में 47, जोधपुर में 35, राजसमंद में 24, अजमेर में 22, उदयपुर में 21, पाली में 7, कोटा, भीलवाड़ा, भरतपुर और बाड़मेर में 6-6, जैसलमेर और डूंगरपुर में 4-4, झुंझुनू, धौलपुर, बीकानेर, सीकर और सिरोही में 3-3, दौसा में 2, अलवर में 1 पॉजिटिव मिला। वहीं, अन्य राज्य से आए दो व्यक्ति भी संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7028 पहुंच गया। वहीं, चित्तौड़गढ़, जयपुर और पाली में 1-1 मौत भी हुई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 163 पहुंच गया। श्रीगंगानगर: बच्चे के लिए केक लेकर पहुंची एसएचओ शहर केदमपुरा में वार्ड नंबर 7 में रहने वाले श्रमिक बजरंग के बेटे मोहित का शनिवार को जन्मदिन था। डेढ़ महीने से घर में बैठे बजरंग के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह बेटे के जन्मदिन पर उसे टॉफी खिला सके। आशा कार्यकर्ता रवीना रानी को यह पता लगा तो उसने बीट प्रभारी ईश्वर सिंह को माेहित के जन्मदिन की जानकारी दी। बीट प्रभारी ने थानाधिकारी अल्का बिश्नोई को बताया तो वे केक तैयार करवाकर पूरे महकमे के साथ बजरंग के घर पहुंच गईं।
कोरोना अपडेट्स
जयपुर: जयपुर में पॉजिटिव मिल चुके 348 सुपर स्प्रेडर में से 280 लोगों की जांच निगेटिव आई है। शेष 68 की भी 2 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर, पिछले 2 दिन में कोई भी सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव नहीं निकला। सुपर स्प्रेडर के शुक्रवार को 339 और गुरुवार को 287 सैंपल लिए गए थे। इनमें शनिवार को कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला। शहर में 28 अप्रैल से ही सब्जी विक्रेता, दुकानदार और बाजार में रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों की कोरोना जांच चल रही थी। इस दौरान 12552 लोगों के सैंपल लिए गए।
अलवर: किशनगढ़बास के उप जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में ड्यूटी देने आए 31 शारीरिक शिक्षकों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारैंटाइन कर दिया। जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों स्पष्ट किया था कि दूसरे जिलों से आए लोगों को होम क्वारैंटाइन नहीं किया जाए।
उदयपुर: यहां के कोरोना सुपर स्पेशियलिटी विंग में संभाग के अब तक 400 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए। इनमें से निम्बाहेड़ा के सराफा व्यापारी समेत 2, उदयपुरके बुजुर्ग और अब चित्तौड़गढ़ की महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। 150 ठीक हो गए।
कोटा: एक महिला ने शुक्रवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया। कोटा में प्रसूता और बच्ची का डॉक्टर ने परीक्षण किया और दाेनाें काे स्वस्थ बताया। महिला मुंबई से उत्तर प्रदेश के भदोही जा रही थी। ट्रेन कोटा में लगभग सवा घंटे रुकी रही।

तस्वीर कोटा रेलवे स्टेशन की। यहां मेडिकल टीम ने जांच कर मां और बच्ची दोनों को स्वस्थ बताया।
33 में से 32 जिलों में पहुंचा कोरोना, सिर्फ बूंदी जिला अब तक सेफ
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1817 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1271 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 480, कोटा में 379, डूंगरपुर में 318, नागौर में 343, अजमेर में 307, पाली में 287, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 149, भरतपुर में 141, भीलवाड़ा में 117, सिरोही में 103, राजसमंद में 112, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 88, सीकर में 82, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 82, बीकानेर में 78, चूरू में 68, झालावाड़ में 59 मरीज मिले हैं।उधर, दौसा में 43, अलवर में 46, धौलपुर में 41, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 82 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, पाली और नागौर में 6, भरतपुर और अजमेर में 5-5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।























































































Comments