रविवार सुबह धौलपुर में सर्वाधिक 59 केस, कोटा में राहत
- Rajesh Jain
- Jun 21, 2020
- 1 min read

जयपुर, 21 जून । राजस्थान में कोरोना चार और मौतें हो गई। जयपुर में 2 तथा अजमेर व भरतपुर के 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर अब तक 341 लोग कोरोना से प्राण गंवा चुके हैं। राज्य में रविवार सवेरे तक 12 जिलों में 154 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 691 हो गया है। इनमें से 11 हजार 395 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 हजार 158 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
रविवार सुबह धौलपुर में सर्वाधिक 59 संक्रमितों की वृद्धि हुई। इसके अलावा जयपुर में 31, झुंझुनूं में 22, अलवर में 12, सीकर में 9, भीलवाड़ा व डूंगरपुर में 5-5, राजसमंद में 3, झालावाड़, नागौर व उदयपुर में 2-2 तथा चूरू व अन्य प्रदेशों का 1-1 व्यक्ति पॉजिटिव मिला।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2828, जोधपुर में 2377, भरतपुर में 1316, पाली में 915, उदयपुर में 643, नागौर में 596, कोटा में 555, अजमेर में 445, सीकर में 437, डूंगरपुर में 413, झालावाड़ में 367, अलवर में 352, धौलपुर में 349, सिरोही में 344, झुंझुनूं में 308, चूरू में 245, जालोर में 223, भीलवाड़ा में 227, चित्तौडग़ढ़ में 204, टोंक में 196, बीकानेर में 189, राजसमंद में 186, बाड़मेर में 183, दौसा में 104, बांसवाड़ा में 92 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 97, बारां में 62, करौली में 60, हनुमानगढ़ में 48, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 4196 लोग संक्रमित मिले हैं।
コメント