राज्य में सोमवार को 302 नए संक्रमित मिले, 7 की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 22, 2020
- 2 min read

302 fresh #COVID19 cases and 7 deaths have been reported in Rajasthan till 8:30 pm today. Cumulative positive cases stand at 15232 including 2966 active cases, 356 deaths and 11675 discharged cases: State Health Department
जयपुर, 22 जून । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से अब तक 356 लोग प्राण गंवा चुके हैं। सोमवार की शाम तक 22 जिलों में कोरोना के 302 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,232 हो गया है। इनमें से 11,675 लोग ठीक हो गए हैं। आज राजस्थान में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई । बारां और प्रतापगढ़ जिले में कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है। दोनों जिले कोरोनामुक्त हो चुके हैं।
सोमवार को जोधपुर में सर्वाधिक 45 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जयपुर में 42, पाली में 32, सीकर में 29, चुरू एवं भरतपुर में 26-26, उदयपुर व धौलपुर में 13-13, राजसमन्द व बीकानेर में 9-9, गंगानगर में 8, कोटा में 7, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं व दौसा में 6-6, चित्तौड़गढ़ में 4, जालौर में 3, टोंक और सिरोही में 2-2, डूंगरपुर व नागौर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित का पता चला है।


चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2899, जोधपुर में 2459, भरतपुर में 1358, पाली में 977, उदयपुर में 658, नागौर में 598, कोटा में 562, अजमेर में 455, सीकर में 472, डूंगरपुर में 415, धौलपुर में 415, झालावाड़ में 367, सिरोही में 360, अलवर में 358, झुंझुनूं में 314, चूरू में 273, जालोर में 233, भीलवाड़ा में 227, चित्तौडग़ढ़ में 208, टोंक में 200, राजसमंद में 208, बाड़मेर में 192, बीकानेर में 198, दौसा में 110, बांसवाड़ा में 92 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं।
इसके अलावा जैसलमेर में 98, करौली में 70, बारां में 62, हनुमानगढ़ में 48, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 संक्रमित पाए जा चुके हैं।
राहत की बात यह है कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 2966 हैं। बारां व प्रतापगढ़ जिले में कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है। दोनों जिले कोरोनामुक्त हो चुके हैं।
Comments